ऑरेंज कैप लिस्ट (IPL Orange Cap Winners List 2008-2024)

ऑरेंज कैप लिस्ट (IPL Orange Cap Winners List)- साल 2008 में जब आईपीएल की शुरुआत हुई थी. तब से लेकर आयोजक द्वारा एक नया अवार्ड दिया जाने लगा जिसे “ऑरेंज कैप” के नाम से जाना जाता हैं, यह अवार्ड सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज को दिया जाता हैं. जिस बल्लेबाज के सबसे अधिक रन होते हैं वह मैदान में “ऑरेंज कैप” पहनकर फील्डिंग करता हैं. जब आईपीएल टूर्नामेंट का समापन होता हैं तब उस सीजन में सबसे अधिक रन बनाने वाले बैट्समैन को “ऑरेंज कैप” अवार्ड से नवाजा जाता हैं.

Orange Cap Award की शुरुआत 25 अप्रैल 2008 से हुई तब से लेकर IPL के हर सीजन में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज को यह अवार्ड दिया जाता हैं. आईपीएल के किसी भी सीजन की शुरुआत में Orange Cap एक बैट्समैन से दूसरे बैट्समैन के सर पर सजती रहती हैं और अंत में टॉप स्कोरर को यह सौंप दी जाती हैं.

आईपीएल के इतिहास में पहली बार ऑरेंज कैप पहनने वाले खिलाड़ी ब्रेंडन मैक्कुलम थे, जिन्होंने अपने पहले ही आईपीएल मैच में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए शतक लगाया था. जबकि साल 2008 में ऑरेंज कैप लिस्ट में ऑस्ट्रलियाई बैट्समैन शॉन मार्श का नाम हैं. मार्श ने आईपीएल 2008 में किंग्स इलेवन पंजाब की ओर से खेलते हुए सबसे अधिक 616 रन के साथ टॉप स्कोरर थे. पहला “ऑरेंज कैप अवार्ड” साल 2008 में शॉन मार्श ने जीता था.

IPL Orange Cap Winners List में शामिल डेविड वार्नर यह अवार्ड 3 बार जबकि क्रिस गेल यह अवार्ड 2 बार जीत चुके हैं. ऑरेंज कैप लिस्ट में कई भारतीय खिलाड़ियों के नाम भी शामिल हैं.

ऑरेंज कैप लिस्ट (IPL Orange Cap Winners List)

अब तक आईपीएल के 16 सीजन खेले जा चुके हैं. अब तक खेले गए IPL सीजन में ऑरेंज कैप लिस्ट (IPL Orange Cap Winners List) निचे दी गई हैं-

क्र.सं.IPL सीजन (साल)ऑरेंज कैप विजेताकुल रनटीम का नाम
1.2008शॉन मार्श616किंग्स इलेवन पंजाब
2.2009मैथ्यू हेडन572चेन्नई सुपर किंग्स
3.2010सचिन तेंदुलकर618मुंबई इंडियन्स
4.2011क्रिस गेल608रॉयल चैलेंजर बैंगलोर
5.2012क्रिस गेल733रॉयल चैलेंजर बैंगलोर
6.2013माइकल हसी733चेन्नई सुपर किंग्स
7.2014रॉबिन उथप्पा660कोलकाता नाइट राइडर्स
8.2015डेविड वार्नर562सन राइजर्स हैदराबाद
9.2016विराट कोहली973रॉयल चैलेंजर बैंगलोर
10.2017डेविड वार्नर641सन राइजर्स हैदराबाद
11.2018केन विलियमसन 735सन राइजर्स हैदराबाद
12.2019डेविड वार्नर692सन राइजर्स हैदराबाद
13.2020के एल राहुल670किंग्स इलेवन पंजाब
14.2021ऋतुराज गायकवाड़635चेन्नई सुपर किंग्स
15.2022जोस बटलर863राजस्थान रॉयल्स
16.2023शुबमन गिल890गुजरात जॉइंट्स
17.2024
ऑरेंज कैप लिस्ट (IPL Orange Cap Winners List)

सबसे अधिक ऑरेंज कैप अवार्ड विजेता खिलाड़ी

IPL Orange Cap Winners List में सबसे ज्यादा बार नाम ऑस्ट्रेलिया के डेविड वार्नर का हैं जिन्होंने यह अवार्ड 3 बार जीता हैं जबकि वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल यह अवार्ड 2 बार जीत चुके हैं. किसी भी भारतीय खिलाड़ी का नाम ऑरेंज कैप लिस्ट में 1 से अधिक बार नहीं हैं.

हालाँकि एक आईपीएल सीजन में सबसे अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड विराट कोहली (973) के नाम हैं.

ऑरेंज कैप अवार्ड विजेता खिलाड़ी का नामकितनी बार जीतासाल
डेविड वार्नर32015, 2017, 2019
क्रिस गेल22011, 2012
(सर्वाधिक ऑरेंज कैप विजेता लिस्ट)

ऑरेंज कैप अवार्ड किसे दिया जाता हैं?

ऑरेंज कैप लिस्ट में शामिल प्लेयर्स को यह अवार्ड उनके द्वारा बनाए गए रनों के आधार पर दिया जाता हैं. ऑरेंज कैप पहले मैच के बाद ही टॉप स्कोरर के सर पर सजा दी जाती हैं. जैसे-जैसे आईपीएल टूर्नामेंट आगे बढ़ता हैं. यह कैप भी सर बदलती रहती हैं.

अंत में आईपीएल का सीजन ख़त्म होने पर जिस खिलाड़ी के सबसे अधिक रन होते हैं, उसे ऑरेंज कैप अवार्ड प्रदान किया जाता हैं. उदाहरण के तौर पर आईपीएल सीजन 2023 में गुजरात जॉइंट्स के शुबमन गिल ने 890 रन बनाए और टूर्नामेंट के टॉप स्कोरर रहे. आईपीएल सीजन 2023 में “ऑरेंज कैप अवार्ड” गिल को दिया गया था.

ऑरेंज कैप 2023 में शुबमन गिल के पास हैं.

यह भी पढ़ें- IPL 2024 स्टेडियम लिस्ट और मैच लिस्ट.

No comments

Powered by Blogger.