दुनिया के 10 सबसे लम्बे इंटरनेशनल क्रिकेटर्स की लिस्ट
Tallest Cricketers Of Cricket History क्रिकेट इतिहास के सबसे लम्बे खिलाड़ियों की बात की जाए तो, इस लिस्ट में कई ऐसे खिलाड़ी शामिल हैं जिनकी लम्बाई करीब 7 फ़ीट या फिर उससे भी ज्यादा हैं. हालाँकि इन क्रिकेटर्स में से कुछ ही खिलाड़ियों ने इंटरनेशनल क्रिकेट में अपनी छाप छोड़ी हैं जबकि कुछ खिलाड़ी इतना अच्छा प्रभाव नहीं डाल पाए. हालाँकि क्रिकेट एक ऐसा खेल हैं जिसमें खिलाड़ी का कद मायने नहीं रखता हैं. सचिन तेंदुलकर जैसे महान खिलाड़ी का कद छोटा होने के बाद भी विश्व क्रिकेट में उनका कद सबसे बड़ा हैं.
इस लेख में हम दुनिया के 10 सबसे लम्बे इंटरनेशनल क्रिकेट (Top 10 Tallest International Cricket Players) प्लेयर्स के बारें में जानेंगे। साथ ही आपको एक ऐसे क्रिकेटर का नाम भी बताएंगे जिसने अभी तक इंटरनेशनल क्रिकेट में कदम नहीं रखा हैं लेकिन वह दुनिया का सबसे लम्बा क्रिकेटर हैं.
दुनिया के 10 सबसे लम्बे इंटरनेशनल क्रिकेटर्स की लिस्ट (List Of Tallest International Cricketers)
10. क्रिस ट्रेमलेट (इंग्लैंड)
क्रिस ट्रेमलेट (Chris Tremlett) इंग्लैंड के खिलाड़ी हैं जिनकी लम्बाई 6 फ़ीट और 7 इंच हैं. गेंदबाज क्रिस ट्रेमलेट ने साल 2005 में बांग्लादेश के खिलाफ वनडे से इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था. यह इंग्लैंड के लिए टेस्ट, वनडे और टी-20 अथवा क्रिकेट के सभी फॉर्मेट में खेल चुके हैं. इन्होंने अपना आखिरी इंटरनेशनल टेस्ट मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ साल 2013 में खेला था.
अपने इंटरनेशनल केरियर में ट्रेमलेट में 12 टेस्ट मैचों में 53 विकेट, 15 वनडे मैचों में 15 विकेट और एकमात्र टी-20 में 2 विकेट हासिल किए थे.
9. जेसन होल्डर (वेस्टइंडीज)
वेस्टइंडीज के क्रिकेटर जेसन होल्डर (Jason Holder) को कौन नहीं जनता हैं. इनकी लम्बाई 6 फ़ीट और 7 इंच हैं. ये गेंदबाजी के साथ-साथ बल्लेबाजी करने में भी माहिर थे. जेसन होल्डर ने साल 2013 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे मैच से इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था. यह वेस्टइंडीज के लिए टेस्ट, वनडे और टी-20 खेल चुके हैं. सबसे लम्बे इंटरनेशनल क्रिकेटर्स में इनका भी नाम आता हैं.
जैसन होल्डर ने 69 टेस्ट मैचों में 162 विकेट विकेट लिए और 3073 रन भी बनाए, 138 वनडे मैच में 159 विकेट लिए और 2237 रन बनाए जबकि टी-20 में 63 मैचों में 66 विकेट विकेट लिए और 491 रन भी बनाए हैं. होल्डर की गिनती एक बेहतरीन ऑलराउंडर्स के तौर पर होती हैं.
8. सुलेमान बेन (वेस्टइंडीज)
सुलेमान बेन (Sulieman Benn) भी वेस्टइंडीज के खिलाड़ी हैं इनकी लम्बाई 6 फ़ीट और 7 इंच है. सुलेमान बेन स्पिन गेंदबाजी के साथ बल्लेबाजी भी करते थे. इन्होंने साल 2013 से लेकर 2024 तक इंटरनेशनल क्रिकेट खेला था. बेन से साल 2008 में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया था. दुनिया के सबसे लम्बे क्रिकेटर्स की लिस्ट में सुलेमान बेन आठवें स्थान पर हैं.
सुलेमान बेन वेस्टइंडीज के लिए 26 टेस्ट (87 विकेट), 27 वनडे (39 विकेट) और 24 (18 विकेट) मैच खेल चुके हैं. साल 2016 में इन्होने आखिरी बार इंटरनेशनल मैच खेला था.
7. स्टीवन फिन (इंग्लैंड)
स्टीवन फिन (Steven Finn) इंग्लैंड के क्रिकेटर हैं, फिन की लम्बाई 6 फ़ीट और 7 इंच हैं. इन्होंने साल 2010 में डेब्यू किया था वही साल 2017 में इन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपना अंतिम इंटरनेशनल मैच खेला।
स्टीवन फिन ने इंग्लैंड के लिए 36 टेस्ट मैचों में 125 विकेट, 69 वनडे में 102 विकेट और 21 टी-20 में 27 विकेट हासिल किए थे.
6. कर्टली एम्ब्रोस (वेस्टइंडीज)
वेस्टइंडीज के कर्टली एम्ब्रोस (Curtly Ambrose) का नाम दुनिया के सबसे खतरनाक गेंदबाजों में लिया जाता हैं. एम्ब्रोज की लम्बाई 6 फ़ीट और 7.9 इंच हैं. इन्होंने साल 1988 से लेकर 2000 तक इंटरनेशनल क्रिकेट खेला था. साल 1988 में पाकिस्तान के खिलाफ डेब्यू करने वाले कर्टली एम्ब्रोज़ ने साल 2000 में इंग्लैंड के खिलाफ अपना अंतिम इंटरनेशनल मैच खेला था.
इन्होंने वेस्टइंडीज के लिए 98 टेस्ट मैचों में 405 विकेट और 176 वनडे में 225 विकेट हासिल किए थे.
5. काईल जैमिसन (न्यूजीलैंड)
काईल जैमिसन (kyle Jamieson) न्यूजीलैंड के खिलाडी हैं. उनकी लम्बाई 6 फ़ीट और 8 इंच हैं. इन्होंने 2020 में भारत के खिलाफ वनडे मैच से डेब्यू किया था. काईल जैमिसन न्यूजीलैंड के लिए टेस्ट, वनडे और टी-20 खेल चुके हैं. सबसे लम्बे इंटरनेशनल क्रिकेटर्स की लिस्ट में काईल जैमिसन का नाम 5th नंबर पर हैं.
4. जोएल गार्नर (वेस्टइंडीज)
जोएल गार्नर (Joel Garner) वेस्टइंडीज के क्रिकेटर हैं, जिनकी लम्बाई 6 फ़ीट और 8 इंच थी. इन्होंने फरवरी 1977 में पाकिस्तान के खिलाफ डेब्यू किया था वही इन्होंने साल 1987 में अपना अंतिम इंटरेनशनल मुकाबला खेला था. इन्होंने अपने इंटरनेशनल करियर में 58 टेस्ट मैच और 98 वनडे मैच खेले।
58 टेस्ट मैचों में इन्होंने 259 विकेट और 98 वनडे मैचों में 146 विकेट हासिल किए थे. इनकी गिनती एक अच्छे क्रिकेटर के साथ-साथ दुनिया के सबसे लम्बे क्रिकेट खिलाड़ी में भी होती हैं.
3. ब्रुस रीड (ऑस्ट्रेलिया)
इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर ब्रुस रीड (Bruce Reid) का नाम आता हैं. ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ब्रुस रीड की लम्बाई 6 फ़ीटऔर 8 इंच हैं. यह ऑस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट और वनडे मैच खेले हैं. साल 1985 में इन्होंने भारत के साथ अपने इंटरनेशनल क्रिकेट की शुरुआत की थी. जबकि इन्होंने अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच साल 1992 में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था.
ब्रुस रीड ने ऑस्ट्रेलिया के लिए खेलते हुए 27 टेस्ट मैचों में 113 विकेट और 61 वनडे में 63 विकेट हासिल किए थे.
2. पीटर जॉर्ज (ऑस्ट्रेलिया)
पीटर जॉर्ज (Peter George) एक ऑस्ट्रेलियन क्रिकेटर हैं जिनकी लम्बाई 6 फ़ीट और 8 इंच हैं. इन्होंने साल 2010 में भारत के खिलाफ पहला और अंतिम टेस्ट मैच खेला था. इस मैच में इन्होंने 2 विकेट हासिल किए. इसके बाद ये एक भी इंटरनेशनल मुकाबला नहीं खेल पाए.
हालाँकि एक मैच खेलने के बाद भी पीटर जॉर्ज का नाम दुनिया के सबसे लम्बे इंटरनेशनल क्रिकेटर्स की लिस्ट में शामिल हो गया.
1. मोहम्मद इरफान (पाकिस्तान)
दुनियां के सबसे लम्बे क्रिकेटर का नाम मोहम्मद इरफान (Mohammad Irfan) हैं जो की पाकिस्तान के क्रिकेटर हैं. इनकी लम्बाई 7 फ़ीट और 1 इंच हैं. इस तेज गेंदबाज ने शुरुआत में क्रिकेट के मैदान पर बहुत तहलका मचाया था. अब तक इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने वाले सभी खिलाड़ियों में मोहम्मद इरफान को दुनिया का सबसे लम्बा क्रिकेट खिलाड़ी माना जाता हैं.
मोहम्मद इरफ़ान ने पाकिस्तान के लिए 4 टेस्ट मैच, 60 वनडे और 22 टी-20 मैच खेल थे. इन्होंने टेस्ट में 10, वनडे में 83 और टी-20 में 16 विकेट हासिल किए थे.
यह तो हो गए दुनिया के 10 सबसे लम्बे इंटरनेशनल क्रिकेटर्स लेकिन अब आपको बताते हैं एक ऐसे खिलाड़ी के बारे में जिसने अभी तक इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू नहीं किया हैं लेकिन पाकिस्तान सुपर लीग (Pakistan Super League) में लाहौर कलंदर्स के लिए खेल चुके हैं.
कौन हैं मोहम्मद मुदस्सर?
मोहम्मद मुदस्सर पाकिस्तान के क्रिकेटर हैं इनकी लम्बाई 7 फ़ीट और 4 इंच हैं. अगर मोहम्मद मुदस्सर पाकिस्तान की तरफ से इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने में कामयाब हुए थे निश्चित तौर पर यह दुनिया के सबसे लम्बे क्रिकेटर का रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे।
Post a Comment