ICC World Test Championship 2025 Final मैच कब और कहाँ खेला जाएगा

World Test Championship 2025 Final का आयोजन हर 2 साल में एक बार होता हैं. पहली बार ICC World Test Championship का फाइनल साल 2021 में भारत बनाम न्यूजीलैंड के बिच खेला गया था जबकि दूसरी बार साल 2023 में ICC World Test Championship का फाइनल भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बिच खेला गया. दोनों ही बार भारत फाइनल मैच हार गया.

World Test Championship का तीसरा संस्करण अभी चल रहा हैं जो साल 2024 से शुरू हुआ और साल 2025 में World Test Championship का फाइनल मैच खेला जाएगा. World Test Championship में शीर्ष की 2 टीम्स फाइनल खेलती हैं. इसकी शुरुआत टेस्ट मैचों की गिरती लोकप्रियता को ध्यान में रख कर की गई हैं.

ICC World Test Championship 2025 Final

आईसीसी ने ना सिर्फ 2025 बल्कि 2027 में खेले जाने वाले World Test Championship के फाइनल की मेजबाजी भी इंग्लैंड को सौंप दी हैं. अब तक 2 बार World Test Championship का आयोजन हुआ हैं और दोनों बार फाइनल मुकाबले इंग्लैंड में ही खेले गए हैं.

World Test Championship 2025” का फाइनल भी इंग्लैंड में खेला जाएगा यह मैच जून माह में लॉर्ड्स के मैदान पर होगा. क्रिकेट इतिहास में पहली बार आयोजित हुए “आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2021” का फाइनल मुकाबला भारत और न्यूजीलैंड के बीच साउथैम्पटन के मैदान पर खेला गया था जबकि साल 2023 में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बिच “आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023” का फाइनल मुकाबला ओवल क्रिकेट ग्राउंड में खेला गया था.

अब तक खेले गए 2 “आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप” और आगामी 2 “आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप” फाइनल मैच की मेजबाजी इंग्लैंड करेगा.

क्र.सं.WTC Yearआयोजक देश/मैदानफाइनल मुकाबलाविजेता
12021इंग्लैंड/साउथैम्पटनभारत vs न्यूजीलैंडन्यूजीलैंड
22023इंग्लैंड/ओवलभारत vs ऑस्ट्रेलियाऑस्ट्रेलिया
32025इंग्लैंड/लॉर्ड्स
42027इंग्लैंड/NA
(ICC World Test Championship 2025 Final)

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया.

No comments

Powered by Blogger.