Most Popular IPL Team 2024 सबसे लोकप्रिय आईपीएल टीम कौनसी हैं?

यहाँ हम Most Popular IPL Team की बात कर रहे हैं. किसी भी आईपीएल क्रिकेट टीम की लोकप्रियता के कई मापदंड होते हैं जिनके आधार पर हम उनकी लोकप्रियता का अनुमान लगा सकते हैं. आईपीएल में खेलने वाली मुख्य टीमों में चेन्नई सुपर किंग्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, राजस्थान रॉयल्स, मुंबई इंडियंस, लखनऊ सुपर जॉइंट्स, सनराइजर्स हैदराबाद, कोलकत्ता नाइट राइडर्स, गुजरात टाइटन्स, पंजाब किंग्स आदि हैं.

सभी टीम्स की अपनी फैन फॉलोविंग हैं, अपने आप में सभी टीम्स बेस्ट हैं लेकिन फिर भी आपके मन में यह सवाल उठता हैं कि सबसे लोकप्रिय आईपीएल टीम कौनसी हैं? तो इसका जवाब हम विभन्न मानदंडों के आधार पर देने की कोशिस करेंगे. वैसे जो जिस टीम का फैन होता हैं उसको वहीं टीम सबसे बेस्ट और लोकप्रिय लगती हैं.

Most Popular IPL Team चयन के मुख्य फैक्टर्स

यहाँ पर उन फैक्टर्स की चर्चा की जाएंगी जिनके आधार पर आईपीएल की सबसे लोकप्रिय टीम का चयन किया जा सके. IPL Most Popular Team का चयन करने में निम्नलिखित 6 फैक्टर्स काम करते हैं-

[1] फैन फॉलोविंग

किसी भी IPL टीम की प्रसिद्धि का मुख्य मापदंड उसके प्रसंशकों की संख्या होती हैं, जिस टीम के जितने अधिक फैन होने वही टीम सबसे ज्यादा लोकप्रिय होगी.

[2] ब्रांड मूल्य

आईपीएल इतिहास की सबसे प्रसिद्ध टीम का चयन करते समय उस टीम की ब्रांड वैल्यू देखी जाती हैं. ब्रांड वैल्यू व्यापारिक बिक्री, ब्रांड साझेदारी और स्पॉन्सरशिप पर निर्भर करती हैं.

[3] मैदान में प्रदर्शन

जब भी कोई Most Popular IPL Team की बात करता हैं तो उस टीम का मैदान में कैसा खेल या प्रदर्शन रहता हैं, इस बात पर विशेष ध्यान देना चाहिए.

[4] सोशल मिडीया फॉलोवर्स

आईपीएल की सबसे प्रसिद्ध टीम का चयन करने में उस टीम के सोशल मिडिया फॉलोवर्स का ध्यान रखा जाना चाहिए.

[5] स्टार खिलाड़ी

उस टीम में कितने स्टार प्लेयर्स खेल रहे हैं.

[6] घरेलु दर्शकों के साथ जुड़ाव

किसी भी टीम को प्रसिद्ध बनाने में उस टीम के लोकल फैंस का बहुत बड़ा योगदान होता हैं. जिस टीम को अपने घर में अधिक से अधिक सपोर्ट मिलता हैं उसको प्रसिद्धि मिलती हैं.

यहाँ पर Most Popular IPL Team का चयन करते समय हम सोशल मिडिया फैंस के आधार पर टीम का चयन करेंगे.

Most Popular IPL Team की लिस्ट (सोशल मिडिया)

क्र.सं.टीम का नामइंस्टाग्राम फॉलोवर्सफेसबुक फॉलोवर्सx फॉलोवर्सकुल फैंस
1चेन्नई सुपर किंग्स13.6M13M9.4M36M
2मुंबई इंडियंस12.4M14M8M34.40M
3रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर12.1M10M6.5M28.6M
4कोलकाता नाइट राइडर्स4.3M17M5.1M26.40M
5पंजाब किंग्स3M8.8M2.9M14.70M
6दिल्ली कैपिटल्स3.6M8.4M2.5M14.40M
7सनराइजर्स हैदराबाद3.3M6.2M3.1M12.42M
8राजस्थान रॉयल्स3.4M5.1M2.6M11.10M
9गुजरात टाइटन्स3.5M1.3M433K5.23M
10लखनऊ सुपर जॉइंट्स2.9M786K743K4.42M
(List Of Most Popular IPL Team)

यह सूचि सोशल मीडिया फॉलोवर्स या फैंस के बेस पर आधारित हैं. सोशल मिडिया के आधार पर आईपीएल की सबसे प्रसिद्ध टीम चेन्नई सुपर किंग्स हैं जिसके इंस्टाग्राम, फेसबुक और x पर सर्वाधिक 36 मिलियन फॉलोवर्स हैं, वही इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर मुंबई इंडियंस का नाम हैं जिसके 34.40 मिलियन फॉलोवर्स हैं.

चेन्नई सुपर किंग्स Most Popular IPL Team हैं. चेन्नई सुपर किंग्स के इंस्टाग्राम पर 13.6M फॉलोवर्स, फेसबुक पर 13M फॉलोवर्स और x (ट्विटर) पर 9.4M फॉलोवर्स हैं. इस तरह कुल 36M फोल्लोवेरस के साथ Chennai Super Kings आईपीएल इतिहास की सबसे लोकप्रिय टीम हैं. हालाँकि CSK मोस्ट पॉपुलर आईपीएल टीम होने के बाद भी खिताब जीतने के मामले में मुंबई इंडियंस चेन्नई के बराबर हैं.

आईपीएल इतिहास में Mumbai Indians की टीम Most Popular IPL Team की सूचि में दूसरे स्थान पर हैं. मुंबई इंडियन्स के कुल 34.40M फॉलोवर्स हैं.

IPL 2024 स्टेडियम लिस्ट

No comments

Powered by Blogger.