रणजी ट्रॉफी विनर लिस्ट और इतिहास || Ranji Trophy Winners List 1934-2024

रणजी ट्रॉफी भारत में खेली जाने वाली एक घरेलु क्रिकेट प्रतियोगिता हैं, जिसकी शुरुआत साल 1934-35 से हुई थी. रणजी ट्रॉफी इतिहास का पहला मैच 4 नवंबर 1934 को मैसूर बनाम मद्रास के बिच चेपक (चेन्नई) क्रिकेट स्टेडियम में हुआ था. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) द्वारा रणजी ट्रॉफी को मान्यता दी गई थी, यह ट्रॉफी भारत के पहले टेस्ट क्रिकेट खिलाड़ी रणजीत सिंह के नाम पर रखा गया. हालाँकि रणजीत सिंह कभी भारत के लिए नहीं खेले.

रणजीत सिंह इंग्लैंड और ससेक्स के लिए खेलते थे. कभी भारत के लिए नहीं खेले रणजीत सिंह को “भारतीय क्रिकेट का पिता” कहा जाता हैं. प्रथम श्रेणी क्रिकेट के रूप में रणजी ट्रॉफी भारत के विभिन्न क्षेत्रों (राज्य) की टीम के साथ-साथ सरकारी डिपार्टमेंट की टीमों के मध्य प्रतिवर्ष खेला जाता हैं.

रणजी ट्रॉफी किससे सम्बंधित हैं?

रणजी ट्रॉफी क्रिकेट से सम्बंधित हैं. इस ट्रॉफी में खेले जाने वाले स्टेज ग्रुप के मैच 4 दिन और क्वार्टर फाइनल और उसके बाद के मुकाबले 5 दिनों के खेले जाते हैं. यह मैच 2 पारी का होता हैं, ड्रा की स्थिति में पहली पारी में बढ़त लेने वाली टीम को विजेता घोषित किया जाता हैं.

अतः अब आप जान चुके हैं कि रणजी ट्रॉफी का सम्बन्ध क्रिकेट से हैं.

रणजी ट्रॉफी की शुरुआत

रणजी ट्रॉफी की शुरुआत साल 1934 में हुई थी. चेपक (चेन्नई) में पहला रणजी मुकाबला मैसूर बनाम मद्रास के बिच 4 नवंबर 1934 को खेला गया था. ब्रिटिश शासनकाल में नवानगर जिसे वर्तमान में जामनगर के नाम से जाना जाता हैं वहाँ के एक राजा थे जिनका नाम था रणजीत सिंह (1907-1933). रणजीत सिंह एक बहुत अच्छे क्रिकेटर थे और इंग्लैंड के लिए खेलने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी भी थे.

हालाँकि रणजीत सिंह कभी भारत के लिए नहीं खेले लेकिन साल 1928 में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की स्थापना के पश्चात् साल 1934 में BCCI द्वारा ही “Ranji Trophy” नामक क्रिकेट प्रतियोगिता को मान्यता दी गई. रणजी ट्रॉफी भारत की प्रमुख और लोकप्रिय क्रिकेट प्रतियोगिता हैं. रणजी ट्रॉफी का इतिहास लगभग 90 साल पुराना हैं.

रणजी ट्रॉफी का इतिहास

जैसा कि आपने ऊपर पढ़ा रणजी ट्रॉफी का इतिहास लगभग 90 साल पुराना हैं. इस प्रतियोगिता की शुरुआत में किसी ने कल्पना नहीं की होगी की आगे चलकर यह भारत का सबसे बड़ा घरेलु क्रिकेट टूर्नामेंट का रूप ले लेगी. भारत में रणजी ट्रॉफी के अलावा विजय हजारे ट्रॉफी, दिलीप ट्रॉफी, वीनू माकंड ट्रॉफी, देवधर ट्रॉफी, ईरानी ट्रॉफी और सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी जैसे बड़े टूर्नामेंट खेले जाते हैं लेकिन रणजी ट्रॉफी का इतिहास गवाह हैं की यह सबसे लोकप्रिय ट्रॉफी हैं.

आज भारत का हर कोई क्रिकेट खिलाड़ी रणजी ट्रॉफी खेलने का सपना देखता हैं. क्योंकि भारतीय क्रिकेट टीम में जगह बनाने का यह सबसे अच्छा प्लेटफॉर्म माना जाता हैं. हर क्रिकेट खिलाड़ी को इस टूर्नामेंट में अपना हुनर दिखाने का मौका मिलता हैं. इतना ही नहीं यह हर साल होने वाली प्रतियोगता हैं.

रणजी ट्रॉफी का संक्षिप्त परिचय-

परिचय बिंदुपरिचय
प्रतियोगिता का नामरणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy).
प्रशासकभारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI).
देशभारत.
स्वरुपप्रथम श्रेणी क्रिकेट प्रतियोगिता
शुरुआतवर्ष 1934.
नामकरणरणजीत सिंह (जामनगर के राजा (1907-1933).
प्रथम रणजी मैच4 नवंबर 1934 (मैसूर बनाम मद्रास).
रणजी ट्रॉफी कौन करवाता हैंभारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI).
कौन भाग लेता हैंसभी क्षेत्रीय टीमें और सरकारी डिपार्टमेंट की टीम्स.
रणजी ट्रॉफी किससे सम्बंधित हैंक्रिकेट.
सबसे ज्यादा बार विजेतामुंबई (बॉम्बे) 42 बार.
योग्यताईरानी कप.
सबसे ज्यादा रनवसीम जाफ़र (10665 रन).
सबसे ज्यादा विकेटराजिंदर गोयल (640 विकेट).
Ranji Trophy History In Hindi

रणजी ट्रॉफी विनर्स लिस्ट (Ranji Trophy Winners List)

साल 1934-35 से 2022-2023 तक Ranji Trophy विजेताओं की सूचि निम्नलिखित है-

क्र.सं.सत्र (Season)विजेता (Winner)उप-विजेता (Runner-Up)
1.1934-35बॉम्बेनॉर्थेर्न इंडिया
2.1935-36बॉम्बेमद्रास
3.1936-37नवानगरबंगाल
4.1937-38हैदराबादनवानगर
5.1938-39बंगालसाउथर्न पंजाब
6.1939-40महाराष्ट्रयूनाइटेड प्रॉविन्सेस
7.1940-41महाराष्ट्रमद्रास
8.1941-42बॉम्बेमैसूर
9.1942-43बड़ौदाहैदराबाद
10.1943-44वेस्टर्न इंडियाबंगाल
11.1944-45बॉम्बेहोल्कर
12.1945-46होल्करबड़ौदा
13.1946-47बड़ौदाहोल्कर
14.1947-48होल्करबॉम्बे
15.1948-49बॉम्बेबड़ौदा
16.1949-50बड़ौदाहोल्कर
17.1950-51होल्करगुजरात
18.1951-52बॉम्बेहोल्कर
19.1952-53होल्करबंगाल
20.1953-54बॉम्बेहोल्कर
21.1954-55मद्रासहोल्कर
22.1955-56बॉम्बेबंगाल
23.1956-57बॉम्बेसर्विसेस
24.1957-58बड़ौदासर्विसेस
25.1958-59बॉम्बेबंगाल
26.1959-60बॉम्बेमैसूर
27.1960-61बॉम्बेराजस्थान
28.1961-62बॉम्बेराजस्थान
29.1962-63बॉम्बेराजस्थान
30.1963-64बॉम्बेराजस्थान
31.1964-65बॉम्बेहैदराबाद
32.1965-66बॉम्बेराजस्थान
33.1966-67बॉम्बेराजस्थान
34.1967-68बॉम्बेमद्रास
35.1968-69बॉम्बेबंगाल
36.1969-70बॉम्बेराजस्थान
37.1970-71बॉम्बेमहाराष्ट्र
38.1971-72बॉम्बेबंगाल
39.1972-73बॉम्बेतमिलनाडु
40.1973-74कर्नाटकराजस्थान
41.1974-75बॉम्बेकर्नाटक
42.1975-76बॉम्बेबिहार
43.1976-77बॉम्बेदिल्ली
44.1977-78कर्नाटकउत्तरप्रदेश
45.1978-79दिल्लीकर्नाटक
46.1979-80दिल्लीबॉम्बे
47.1980-81बॉम्बेदिल्ली
48.1981-82दिल्लीकर्नाटक
49.1982-83कर्नाटकबॉम्बे
50.1983-84बॉम्बेदिल्ली
51.1984-85बॉम्बेदिल्ली
52.1985-86दिल्लीहरयाणा
53.1986-87हैदराबाददिल्ली
54.1987-88तमिलनाडुरेलवेज
55.1988-89दिल्लीबंगाल
56.1989-90बंगालदिल्ली
57.1990-91हरयाणाबॉम्बे
58.1991-92दिल्लीतमिलनाडु
59.1992-93पंजाबमहाराष्ट्र
60.1993-94बॉम्बेबंगाल
61.1994-95बॉम्बेपंजाब
62.1995-96कर्नाटकतमिलनाडु
63.1996-97मुंबईदिल्ली
64.1997-98कर्नाटकउत्तरप्रदेश
65.1998-99कर्नाटकमध्यप्रदेश
66.1999-00मुंबईहैदराबाद
67.2000-01बड़ौदारेलवेज
68.2001-02रेलवेजबड़ौदा
69.2002-03मुंबईतमिलनाडु
70.2003-04मुंबईतमिलनाडु
71.2004-05रेलवेजपंजाब
72.2005-06उत्तर प्रदेशबंगाल
73.2006-07मुंबईबंगाल
74.2007-08दिल्लीउत्तरप्रदेश
75.2008-09मुंबईउत्तरप्रदेश
76.2009-10मुंबईकर्नाटक
77.2010-11राजस्थानबड़ौदा
78.2011-12राजस्थानतमिलनाडु
79.2012-13मुंबईसौराष्ट्र
80.2013-14कर्नाटकमहाराष्ट्र
81.2014-15कर्नाटकतमिलनाडु
82.2015-16मुंबईसौराष्ट्र
83.2016-17गुजरातमुंबई
84.2017-18विदर्भदिल्ली
85.2018-19विदर्भसौराष्ट्र
86.2019-20सौराष्ट्रबंगाल
87.2020-21आयोजन नहीं (कोरोना वायरस)
88.2021-22मध्यप्रदेशमुंबई
89.2022-23सौराष्ट्रबंगाल
90.2023-24मुंबईविदर्भ-
91.2024-25
(Ranji Trophy Winners List Hindi)

रणजी ट्रॉफी से सम्बंधित मुख्य रिकार्ड्स और बिंदु

रणजी ट्रॉफी से संबधित रिकार्ड्स निम्नलिखित हैं-

[1] यह टूर्नामेंट सबसे अधिक बार मुंबई (बॉम्बे) ने 42 बार जीता हैं.

[2] एक टीम द्वारा बनाया गया अधिकतम स्कोर हैदराबाद का 944/6 घोषित हैं, जो साल 1993-94 में हैदराबाद बनाम आंध्रप्रदेश मैच में बने थे.

[3] रणजी ट्रॉफी टूर्नामेंट इतिहास का सबसे कम स्कोर भी हैदराबाद का 21 रन हैं. जो उसने साल 2010 में राजस्थान के खिलाफ बनाया था.

[4] किसी खिलाड़ी द्वारा बनाया गया सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर 443* रन हैं जो साल 1948-49 में महाराष्ट्र के बी.बी. निम्बालकर द्वारा काठियावाड़ के खिलाफ बनाया गया.

[5] रणजी ट्रॉफी इतिहास में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी बंगाल के प्रेमंगसु चटर्जी ने की थी. इन्होंने साल 1956-57 में आसाम के खिलाफ एक पारी में 20 रन देकर सभी 10 विकेट झटके थे. राजस्थान के प्रदीप सुंदरम ने भी 78 रन देकर 10 विकेट झटके थे.

[6] एक मैच में सबसे अच्छी गेंदबाजी करने का रिकॉर्ड अनिल कुंबले के नाम हैं. कुंबले ने एक मैच में 99 रन देकर 16 विकेट झटके थे. उन्होंने यह कारनामा कर्नाटक की ओर से खेलते हुए साल 1994-95 में किया था.

[7] रणजी ट्रॉफी के एक सत्र में सबसे अधिक रन बनाने के रिकॉर्ड वी.वी.एस. लक्ष्मण के नाम हैं. लक्ष्मण साल 1999-00 में हैदराबाद की ओर से खेलते हुए इस सत्र में 1415 रन बनाए थे.

[8] एक सत्र में सबसे अधिक शतक भी वी.वी.एस. लक्ष्मण के नाम हैं. इन्होंने साल 1999-00 में 8 शतक जड़े थे.

[9] एक सत्र में सबसे अधिक विकेट लेने का रिकॉर्ड आशुतोष अमन (बिहार) के नाम हैं. इन्होंने सत्र 2018-19 में 68 विकेट हासिल किए थे. जयदेव उनादकट के नाम भी 67 विकेट हैं जो उन्होंने 2019-20 में हासिल किए थे.

[10] रणजी ट्रॉफी के इतिहास में सबसे अधिक रन बनाने वाला खिलाड़ी वसीम जाफर हैं. जाफर ने कुल 12038 रन बनाए हैं. उनके बाद अमोल मजूमदार का नाम आता हैं जिन्होंने 9205 रन बनाए हैं.

[11] सबसे अधिक 40 शतक भी वसीम जाफर के नाम हैं.

[12] सबसे अधिक विकेट का रिकॉर्ड राजिंदर गोयल के नाम हैं. गोयल ने 639 विकेट हासिल किए हैं.

[13] रणजी ट्रॉफी इतिहास में सबसे अधिक पार्टनरशिप साल 2016-17 में स्वप्निल गूगले और अंकित बावने के बिच 594* रन की रही (3rd विकेट के लिए).

[14] रणजी ट्रॉफी 2024 का फाइनल मुंबई ने विदर्भ को पराजित करके जीता, यह मुंबई की 42 वीं रणजी ट्रॉफी विजय हैं.

यह भी पढ़ें-

6 बॉल में 6 विकेट लेने वाले खिलाड़ी.
1 ओवर में 6 छक्के लगाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट.
क्रिकेट के 42 नियम.
रणजी कैसे खेले? जानें रणजी टीम में चयन की प्रक्रिया.

No comments

Powered by Blogger.