दिलीप ट्रॉफी विनर्स लिस्ट || Duleep Trophy Winners List 1961-2023

दिलीप ट्रॉफी क्रिकेट से सम्बंधित प्रतियोगिता हैं जो भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) द्वारा आयोजित की जाती हैं. BCCI द्वारा आयोजित इस घरेलु क्रिकेट प्रतियोगिता की गणना भारत के प्रमुख प्रथम श्रेणी क्रिकेट टूर्नामेंट के रूप में की जाती हैं. यह टूर्नामेंट भारत के विभिन्न भौगोलिक क्षेत्रों का प्रतिनिधित्व करने वाली टीमों के बिच खेला जाता हैं.

दिलीप ट्रॉफी का इतिहास देखा जाए तो यह साल 1961-62 से प्रारंभ होता हैं. दिलीप ट्रॉफी का नाम नवानगर के कुमार “श्री दिलीप सिंह जड़ेजा” के नाम पर रखा गया हैं. दिलीप सिंह जी को “दुलीप” नाम से भी जाना जाता हैं. भारत के प्रथम श्रेणी क्रिकेट प्रतियोगिता में शामिल दिलीप ट्रॉफी का सम्बन्ध क्रिकेट खेल से हैं.

इस लेख में हम दिलीप ट्रॉफी क्या हैं? दिलीप ट्रॉफी की शुरुआत, दिलीप ट्रॉफी का इतिहास और अब तक दिलीप ट्रॉफी विनर्स लिस्ट के बारें में जानेंगे.

दिलीप ट्रॉफी क्या हैं?

दिलीप ट्रॉफी एक भारत की एक घरेलु क्रिकेट प्रतियोगिता हैं. यह ट्रॉफी विभिन्न भौगोलिक क्षेत्रों का प्रतिनिधित्व करने वाली टीमों के बिच खेली जाने वाली लोकप्रिय क्रिकेट प्रतियोगिता हैं. इसमें मुख्यतया छः जोन शामिल हैं. दिलीप ट्रॉफी क्या हैं यह समझने के लिए आपको इस टूर्नामेंट में भाग लेने वाली टीमों के बारें में जानना जरुरी हैं.

इस प्रतियोगिता में मुख्य रूप से 5/6 टीमें भाग लेती हैं, जिनका नाम हैं-

1. नॉर्थ जोन-

नॉर्थ जोन में दिल्ली, हरियाणा, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, सर्विसेज और पंजाब से आने वाले खिलाड़ियों को मिलाकर एक टीम बनाई जाती हैं.

2. साउथ जोन-

साउथ जोन में तमिलनाडु, हैदराबाद, आंध्रप्रदेश, गोवा, केरल और कर्नाटक आदि टीमों के खिलाड़ियों को शामिल किया जाता हैं.

3. सेंट्रल जोन-

इस जोन में आने वाले क्षेत्र में मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश, राजस्थान, रेल और विदर्भ मुख्य हैं.

4. वेस्ट जोन-

महाराष्ट्र, सौराष्ट्र, बड़ौदा, गुजरात और मुंबई क्षेत्र के खिलाड़ियों से मिलकर यह टीम बनती हैं.

5. ईस्ट जोन-

त्रिपुरा, आसाम, बंगाल,उड़ीसा और झारखण्ड ईस्ट जोन में आते हैं.

6. उत्तर-पूर्व जोन को भी इसमें शामिल किया गया हैं.

दिलीप ट्रॉफी का इतिहास और परिचय

दिलीप ट्रॉफी का इतिहास (Duleep Trophy History In Hindi) साल 1961 से शुरू होता हैं, जब पहली बार इस प्रतियोगिता का आयोजन भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड द्वारा किया गया था. इस प्रतियोगिता की शुरुआत वर्ष 1961-62 से हुई, तब से यह निरंतर खेली जा रही हैं. वर्तमान में दिलीप ट्रॉफी भारत की प्रमुख घरेलु और प्रथम श्रेणी क्रिकेट प्रतियोगिता हैं.

जैसा कि आपने ऊपर पढ़ा इस प्रतियोगिता का नाम नवानगर के कुमार “श्री दिलीप सिंह जड़ेजा” के नाम पर रखा गया हैं. इस प्रतियोगिता का पहला खिताब वेस्ट जोन के नाम रहा. इस प्रथम प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला वेस्ट जोन बनाम साउथ जोन के बिच मुंबई के ब्रेबोर्न क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया था, जिसमें वेस्ट जोन ने 10 विकेट से ऐतिहासिक जीत हासिल की.

फाइनल मुकाबला 20 अक्टूबर से 23 अक्टूबर के बिच खेला गया था. भारतीय क्रिकेट में दिलीप ट्रॉफी का इतिहास महत्वपूर्ण हैं.

परिचय बिंदुपरिचय
प्रतियोगिता का नामदिलीप ट्रॉफी (Duleep Trophy).
प्रबंधकभारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI).
स्वरुप (Form)प्रथम श्रेणी क्रिकेट.
शुरुआत (वर्ष)साल 1961 से.
टीमें नॉर्थ जोन, साउथ जोन, सेंट्रल जोन, वेस्ट जोन, ईस्ट जोन और उत्तर-पूर्व जोन.
सर्वाधिक रनवसीम जाफ़र (2545 रन्स).
सर्वाधिक विकेटनरेंद्र हिरवानी (126 विकेट्स).
नामकरणश्री दिलीप सिंह जड़ेजा के नाम पर.
वर्तमान विजेतासाउथ जोन.
सबसे सफल टीमवेस्ट जोन (19 बार).
देशभारत.
(Duleep Trophy History In Hindi)

दिलीप ट्रॉफी विनर्स लिस्ट (Duleep Trophy Winners List In Hindi)

दिलीप ट्रॉफी प्रतिवर्ष खेली जाने वाली प्रथम श्रेणी क्रिकेट प्रतियोगिता हैं. यहाँ पर हम Duleep Trophy Winners List के बारे में चर्चा करेंगे. साल 1961 से लेकर साल 2023 तक दिलीप ट्रॉफी विजेता सूची निम्न हैं-

क्र.सं.साल (Year)विजेता टीम (Winner Team)उप-विजेता (Runner-Up)
1.1961-62वेस्ट जोनसाउथ जोन
2.1962-63वेस्ट जोनसाउथ जोन
3.1963-64वेस्ट जोन & साउथ जोन (संयुक्त विजेता)
4.1964-65वेस्ट जोनसेंट्रल जोन
5.1965-66साउथ जोनसेंट्रल जोन
6.1966-67साउथ जोनवेस्ट जोन
7.1967-68साउथ जोनवेस्ट जोन
8.1968-69वेस्ट जोनसाउथ जोन
9.1969-70वेस्ट जोननॉर्थ जोन
10.1970-71साउथ जोनईस्ट जोन
11.1971-72सेंट्रल जोनवेस्ट जोन
12.1972-73वेस्ट जोनसेंट्रल जोन
13.1973-74नॉर्थ जोनसेंट्रल जोन
14.1974-75साउथ जोनवेस्ट जोन
15.1975-76साउथ जोननॉर्थ जोन
16.1976-77वेस्ट जोननॉर्थ जोन
17.1977-78वेस्ट जोननॉर्थ जोन
18.1978-79नॉर्थ जोनवेस्ट जोन
19.1979-80नॉर्थ जोनवेस्ट जोन
20.1980-81वेस्ट जोनईस्ट जोन
21.1981-82वेस्ट जोनईस्ट जोन
22.1982-83नॉर्थ जोनसाउथ जोन
23.1983-84नॉर्थ जोनवेस्ट जोन
24.1984-85साउथ जोननॉर्थ जोन
25.1985-86वेस्ट जोनसाउथ जोन
26.1986-87साउथ जोनवेस्ट जोन
27.1987-88नॉर्थ जोनवेस्ट जोन
28.1988-89नॉर्थ जोन & वेस्ट जोन (संयुक्त विजेता)
29.1989-90साउथ जोनसेंट्रल जोन
30.1990-91नॉर्थ जोनवेस्ट जोन
31.1991-92नॉर्थ जोनवेस्ट जोन
32.1992-93नॉर्थ जोनसेंट्रल जोन
33.1993-94नॉर्थ जोनवेस्ट जोन
34.1994-95नॉर्थ जोनसाउथ जोन
35.1995-96साउथ जोनसेंट्रल जोन
36.1996-97सेंट्रल जोनसाउथ जोन
37.1997-98सेंट्रल जोन & नॉर्थ जोन (संयुक्त विजेता)
38.1998-99सेंट्रल जोनवेस्ट जोन
39.1999-00नॉर्थ जोनवेस्ट जोन
40.2000-01नॉर्थ जोनसेंट्रल जोन
41.2001-02वेस्ट जोननॉर्थ जोन
42.2002-03इलीट Cप्लेट ग्रुप B
43.2003-04नॉर्थ जोन ईस्ट जोन
44.2004-05सेंट्रल जोननॉर्थ जोन
45.2005-06वेस्ट जोनईस्ट जोन
46.2006-07नॉर्थ जोनश्रीलंका A
47.2007-08नॉर्थ जोनवेस्ट जोन
48.2008-09वेस्ट जोनसाउथ जोन
49.2009-10वेस्ट जोनसाउथ जोन
50.2010-11साउथ जोननॉर्थ जोन
51.2011-12ईस्ट जोनसेन्ट्रल जोन
52.2012-13ईस्ट जोनसेन्ट्रल जोन
53.2013-14नॉर्थ जोन & साउथ जोन (संयुक्त विजेता)
54.2014-15सेंट्रल जोनसाउथ जोन
55.2016इंडिया ब्लूइंडिया रेड
56.2017-18इंडिया रेडइंडिया ब्लू
57.2018-19इंडिया ब्लूइंडिया रेड
58.2019-20इंडिया रेडइंडिया ग्रीन
59.2022-23वेस्ट जोनसाउथ जोन
60.2023-24साउथ जोनवेस्ट जोन
61.2024-25Coming …
(Duleep Trophy Winners List In Hindi)

सबसे अधिक दिलीप ट्रॉफी जीतने वाली टीम (Highest Duleep Trophy Winner Teams)

दिलीप ट्रॉफी का इतिहास देखा जाए तो अब तक इसमें कुल 11 टीम भाग ले चुकी हैं. कभी-कभी मेहमान टीम्स को भी यह टूर्नामेंट खेलने के लिए बुलाया जाता हैं. West Zone इस प्रतियोगिता की सबसे सफलतम टीम हैं जिसने 19 बार यह ट्रॉफी अपने नाम की हैं. West Zone के बाद North Zone ने 18 बार यह ख़िताब जीतकर दूसरे स्थान पर हैं.

सबसे अधिक दिलीप ट्रॉफी जीतने वाली टीम्स की सारणी-

टीम का नाम (Name Of Team)जीत की संख्या
वेस्ट जोन (West Zone)19
नॉर्थ जोन (North Zone)18
साउथ जोन (South Zone)14
सेंट्रल जोन (Central Zone)6
ईस्ट जोन (East Zone)2
इंडिया ब्लू (India Blue)2
इंडिया रेड (India Red)2
इलीट सी (Elite C)1
प्लेट बी (Plate B)0
श्रीलंका ए (Srilanka A)0
इंडिया ग्रीन (India Green)0
(Highest Duleep Trophy Winners List In Hindi)

यह भी पढ़ें-

रणजी ट्रॉफी का इतिहास, शुरुआत और विनर्स लिस्ट (1934-2023).
क्रिकेट इतिहास का नंबर 1 क्रिकेटर?
वनडे में दोहरा शतक लगाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट.
6 बॉल में 6 विकेट लेने वाले गेंदबाज.
एशिया कप में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज.

No comments

Powered by Blogger.