एनकेपी साल्वे चैलेंजर ट्रॉफी विजेताओं की सूचि, इतिहास.

एनकेपी साल्वे चैलेंजर ट्रॉफी (NKP Salve Challenger Trophy) भारतीय घरेलू क्रिकेट प्रतियोगिता हैं जिसे आमतौर पर चैलेंजर ट्रॉफी के नाम से जाना जाता हैं.यह भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड द्वारा प्रथम श्रेणी क्रिकेट के रूप में शुरू किया गया था. इस टूर्नामेंट की शुरुआत साल 1994-95 से हुई थी. इसकी शुरुआत के समय यह बहुत लोकप्रिय प्रथम श्रेणी क्रिकेट प्रतियोगिता थी जिसमें सचिन तेंदुलकर, मोहम्मद अजहरुद्दीन, वी.वी.एस. लक्ष्मण, विनोद कांबली और राहुल द्रविड़ जैसे दिग्गज खिलाड़ी भी भाग लेते थे.

कुछ ही समय में इस प्रतियोगिता ने दर्शकों का दिल जीत लिया, इसकी लगातार लोगप्रियता बढ़ने लगी. लेकिन साल 2014 के बाद से इसका आयोजन नहीं हुआ हैं. एनकेपी साल्वे चैलेंजर ट्रॉफी का नामकरण नरेंद्र कुमार साल्वे (NKP Salve) के नाम पर रखा गया जो उस समय बी.सी.सी.आई. के अध्यक्ष थे. यह क्रिकेट से सम्बंधित प्रतियोगिता हैं.

एनकेपी साल्वे चैलेंजर ट्रॉफी (NKP Salve Challenger Trophy) को शुरू करने के पीछे मुख्य उद्देश्य ऐसे उत्कृष्ठ खिलाड़ियों की पहचान करना था जो भविष्य में भारत का प्रतिनिधित्व कर सके.

एनकेपी साल्वे चैलेंजर ट्रॉफी इतिहास व परिचय

NKP Salve Challenger Trophy का इतिहास साल 1994-95 में पहली बार इसके आयोजन के साथ शुरू होता हैं. जब नरेंद्र कुमार साल्वे ने पहली बार इसका आयोजन करवाया था. लेकिन वर्तमान में इसका अस्तित्व खतरे में हैं. बड़े खिलाड़ी इसमें भाग नहीं लेते हैं जिसके चलते इसका क्रेज और लोकप्रियता काफी कम हो चुकी हैं.

यह टूर्नामेंट प्रतिवर्ष अक्टूबर माह में रणजी ट्रॉफी के पहले खेला जाता था लेकिन अब यह प्रतियोगिता लगभग बंद हो चुकी हैं. भविष्य में भी इसके होने के आसार कम ही नजर आते हैं ऐसे में यह प्रतियोगिता इतिहास बन कर रह सकती हैं.

इस प्रतियोगिता का अंतिम संस्करण (Tournament) साल 2013-14 में हुआ था.

परिचय बिंदुपरिचय
नामएनकेपी साल्वे चैलेंजर ट्रॉफी (NKP Salve Challenger Trophy)
नामकरणनरेंद्र कुमार साल्वे
देशभारत
स्वरूपप्रथम श्रेणी क्रिकेट
आयोजकभारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI)
प्रथम प्रतियोगिता1994-95
प्रतियोगिता का प्रारूपनॉकऑउट
टीमों की संख्यातीन (3)
अंतिम बार आयोजन2013-14
(History Of NKP Salve Challenger Trophy)

भारत में प्रथम श्रेणी क्रिकेट प्रतियोगिता के तौर पर शुरू की गई यह प्रतियोगिता धीरे-धीरे अपनी पहचान खो रही हैं.

एनकेपी साल्वे चैलेंजर ट्रॉफी विजेताओं की सूचि

साल 1994-95 से शुरू हुई इस प्रतियोगिता का अब तक लगभग 20 बार आयोजन हुआ हैं. एनकेपी साल्वे चैलेंजर ट्रॉफी विजेताओं की सूचि निचे दी गई हैं-

क्र.सं.साल (Year)विजेता टीम (Winner)
1.1994-95भारत सीनियर्स (India Seniors)
2.1995-96भारत सीनियर्स (India Seniors)
3.1996-97भारत सीनियर्स (India Seniors)
4.1997-98भारत सीनियर्स (India Seniors)
5.1998-99भारत ए एवं भारत बी संयुक्त विजेता (India A & India B)
6.1999-00भारत सीनियर्स (India Seniors)
7.2000-01भारत सीनियर्स (India Seniors)
8.2001-02भारत ए (India A)
9.2002-03नहीं खेला गया
10.2003-04भारत ए (India A)
11.2004-05भारत ए (India A)
12.2005-06भारत सीनियर्स (India Seniors)
13.2006-07भारत ब्लू और भारत रेड संयुक्त विजेता (India Blue & India Red)
14.2007-08भारत ब्लू (India Blue)
15.2008-09भारत ब्लू (India Blue)
16.2009-10भारत रेड (India Red)
17.2010-11भारत ब्लू (India Blue)
18.2011-12भारत रेड और भारत ग्रीन संयुक्त विजेता (India Red & India Green)
19.2012-13भारत बी (India B)
20.2013-14भारत ब्लू (India Blue)
(NKP Salve Challenger Trophy Winners List)

साल 2013-14 के बाद से अब तक एनकेपी साल्वे चैलेंजर ट्रॉफी का आयोजन नहीं हुआ हैं और भविष्य में भी इसके होने होने के चांस कम ही लगते हैं.

यह भी पढ़ें-

ईरानी कप (ट्रॉफी) विजेताओं की सूचि, इतिहास.
देवधर ट्रॉफी विजेताओं की सूचि, इतिहास, शुरुआत और सम्बन्ध.
विजय हजारे ट्रॉफी विजेताओं की सूचि और इतिहास.
दिलीप ट्रॉफी विजेताओं की सूचि और इतिहास.
रणजी ट्रॉफी का इतिहास और विजेताओं की सूचि.

No comments

Powered by Blogger.