T20 वर्ल्ड कप 2024 कितनी टीमें खेलेंगी? यह रही लिस्ट

अब तक 8 T20 वर्ल्ड कप खेले जा चुके हैं, जून 2024 में होने वाला ICC मेंस T20 वर्ल्ड कप इसका 9वां संस्करण हैं. T20 वर्ल्ड कप 2024 का आयोजन संयुक्त रूप से USA और वेस्टइंडीज में होने जा रहा हैं. टी20 वर्ल्ड कप के इस संस्करण में 20 टीमें भाग लेने जा रही हैं. यह पहली बार होगा की किसी T20 वर्ल्ड कप में इतनी टीम्स एक साथ भाग लेगी.

T20 वर्ल्ड कप 2024 में भाग लेने वाली टीमें

जैसा की आपको ऊपर बताया इस वर्ल्ड कप में 20 टीमें भाग लेगी. भाग लेने वाली सभी टीमों की लिस्ट निचे दी गई हैं-

क्रम संख्याटीम का नाम
1.भारत
2.पाकिस्तान
3.श्रीलंका
4.बांग्लादेश
5.नेपाल
6.ऑस्ट्रेलिया
7.न्यूजीलैंड
8.इंग्लैंड
9.साउथ अफ्रीका
10.वेस्टइंडीज
11.अफगानिस्तान
12.संयुक्त राज्य अमेरिका
13.नीदरलैंड
14.आयरलैंड
15.स्कॉटलैंड
16.पापुआ न्यू गिनी
17.कनाडा
18.ओमान
19.नामीबिया
20.युगांडा
ICC T20 World Cup 2024 Team List

T20 वर्ल्ड कप 2024 टीम ग्रुप्स

T20 वर्ल्ड कप 2024 में भाग लेने वाली सभी 20 टीमों को 4 ग्रुप में बांटा गया हैं. ग्रुप वाइज T20 वर्ल्ड कप 2024 में भाग लेने वाली टीमें इस तरह हैं-

ग्रुप A (Group A)

आईसीसी T20 वर्ल्ड कप 2024 में ग्रुप A में शामिल टीमों की लिस्ट-

1भारत
2पाकिस्तान
3कनाडा
4आयरलैंड
5संयुक्त राज्य अमेरिका
Icc T20 World Cup 2024 Group A Teams

ग्रुप B (Group B)

आईसीसी T20 वर्ल्ड कप 2024 में ग्रुप B में शामिल टीमों की लिस्ट-

1ऑस्ट्रेलिया
2इंग्लैंड
3नामीबिया
4ओमान
5स्कॉटलैंड
Icc T20 World Cup 2024 Group B Teams

ग्रुप C (Group C)

आईसीसी T20 वर्ल्ड कप 2024 में ग्रुप C में शामिल टीमों की लिस्ट-

1अफगानिस्तान
2न्यूजीलैंड
3पापुआ न्यू गिनी
4यूगांडा
5वेस्टइंडीज
Icc T20 World Cup 2024 Group C Teams

ग्रुप D (Group D)

आईसीसी T20 वर्ल्ड कप 2024 में ग्रुप C में शामिल टीमों की लिस्ट-

1बांग्लादेश
2नेपाल
3नीदरलैंड
4साऊथ अफ्रीका
5श्रीलंका
Icc T20 World Cup 2024 Group D Teams

यह भी पढ़ें-

क्रिकेट इतिहास का नंबर 1 क्रिकेटर कौन हैं?

No comments

Powered by Blogger.