IPL में Highest Strike Rate वाले टॉप 10 बल्लेबाज.

Batsman With Highest Strike Rate In IPL History:- अब तक IPL के 16 सीजन खेले जा चुके हैं. आईपीएल भारत में मनोरंजन का सबसे बड़ा साधन हैं. इसे भारत का त्यौहार भी कहते हैं. युवा और अनुभवी बल्लेबाजों के बैट से खूब रन और चौके-छक्के निकलते हैं. आज के समय में टीम इंडिया का रास्ता आईपीएल से होकर गुजरता हैं. क्योंकि आईपीएल टी-20 फॉर्मेट में खेला जाता हैं तो सिमित ओवर में बैट्समैन अधिकतम रन बनाने की कोशिस करते हैं.

ऐसे में सवाल यह उठता हैं कि अब के आईपीएल इतिहास में Highest Strike Rate वाले बैट्समैन कौन-कौन हैं? इस लेख में आप साल 2008 से लेकर साल 2024 तक के IPL में Highest Strike Rate वाले टॉप 10 बल्लेबाजों के बारें में जानेंगे. ताकि आपके प्रश्न आईपीएल में सबसे ज्यादा स्ट्राइक रेट किसकी है? का जवाब मिल जाए.

IPL में Highest Strike Rate वाले 10 बैट्समैन की लिस्ट

क्र.सं.बैट्समैन का नामस्ट्राइक रेटअवधिमैचरन
1.आंद्रे रसेल1742012-20231122262
2.एल. लिविंगस्टोन165.602019-202332828
3.सुनील नरेन159.692012-20231621046
4.ग्लेन मैक्सवेल157.622012-20231242719
5.निकोलस पूरन156.792019-2023621270
6.वीरेंद्र सहवाग155.442008-20151042728
7.शिमरॉन हेटमायर152.082019-2023601130
8.AB डी विलियर्स151.682008-20211845162
9.क्रिस गेल148.962009-20211424965
10.यशस्वी जायसवाल148.732020-2023371172
(Top 10 Batsman With Highest Strike Rate In IPL History)

आईपीएल के इतिहास में अगर सबसे अधिक तेज गति से रन बनाने वाले बल्लेबाजों की बात होती हैं या फिर यह कहें कि आईपीएल इतिहास के 10 सबसे अधिक स्ट्राइक रेट वाले बैट्समैन कौन-कौन हैं तो आपको यह जानकर हैरानी होगी कि इस लिस्ट में केवल 2 इंडियन बैट्समैन का नाम शामिल हैं.

भारत के पूर्व ओपनिंग और विस्फोटक बल्लेबाज Virendra Sehwag का नाम भारतीय खिलाड़ियों में टॉप पर हैं. जबकि दूसरे स्थान पर युवा बैट्समैन यशस्वी जायसवाल का नाम शामिल हैं.

आईपीएल में सबसे अधिक स्ट्राइक रेट वाले बल्लेबाजों में विदेशी प्लेयर्स का दबदबा हैं. वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर Andre Russell इस लिस्ट में 174 की स्ट्राइक रेट के साथ टॉप आईपीएल बैट्समैन हैं. आंद्रे रसेल साल 2012 से आईपीएल खेल रहे हैं. इंग्लैंड के खिलाड़ी एल. लिविंगस्टोन Top 10 Batsman With Highest Strike Rate In IPL History की सूचि में दूसरे स्थान पर हैं, इनका स्ट्राइक रेट 165.60 का हैं.

यह भी पढ़ें- IPL कि सबसे प्रसिद्ध टीम कौनसी हैं?

No comments

Powered by Blogger.