IPL में हैट्रिक लेने वाले गेंदबाज (2008-2024)

IPL में हैट्रिक लेने वाले गेंदबाज और उनसे जुड़े रिकार्ड्स– IPL के इतिहास में अब तक 22 बार हैट्रिक लग चुकी हैं, पहली बार यह कारनामा Chennai Super Kings के तेज गेंदबाज लक्ष्मीपति बालाजी ने साल 2008 में किया था. आईपीएल इतिहास की पहली हैट्रिक लक्ष्मीपति बालाजी के नाम दर्ज हैं, उन्होंने यह कारनामा Kings 11 Punjab के खिलाफ किया था.

वहीं साल 2023 में राशिद खान ने हैट्रिक ली. राशिद खान आईपीएल में Gujarat Titans की ओर से खेलते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ लगातार 3 विकेट लेकर यह उपलब्धि हासिल की थी. IPL में हैट्रिक लेने वाले गेंदबाज की लिस्ट ज्यादा लम्बी नहीं हैं. अब तक आईपीएल के 16 संस्करण खेले जा चुके हैं जिनमें से 20 गेंदबाजों ने IPL में हैट्रिक ली हैं.

IPL में हैट्रिक लेने वाले गेंदबाज की लिस्ट में सिर्फ युवराज सिंह और अमित मिश्रा ऐसे गेंदबाज हैं जिन्होंने एक से अधिक बार यह करिश्मा किया हैं.

IPL में हैट्रिक लेने वाले गेंदबाज (List Of Bowlers who took hat-trick in IPL)

आईपीएल में अब तक लगी 22 हैट्रिक में से 14 बार भारतीय गेंदबाजों ने जबकि 8 बार विदेशी गेंदबाजों ने हैट्रिक विकेट लिए हैं. IPL में हैट्रिक लेने वाले गेंदबाज की लिस्ट इस तरह हैं-

क्र.सं.सालगेंदबाजटीमबल्लेबाजविपक्षी टीम
1.2008लक्ष्मीपति बालाजी चेन्नई सुपर किंग्सइरफ़ान पठान, पियूष चावला, वीआरवी सिंह किंग्स-11 पंजाब
2.2008अमित मिश्रादिल्ली डेयरडेविल्सरवि तेजा, प्रज्ञान ओझा, आरपी सिंहडेक्कन चार्जर्स हैदराबाद
3.2008मखाया नतिनीचेन्नई सुपर किंग्ससौरभ गांगुली, देबब्रत दास, डेविड हुसैकोलकाता नाइट राइडर्स
4.2009युवराज सिंहकिंग्स-11 पंजाबरॉबिन उथप्पा,जैक्स कालिस, मार्क बाउचररॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
5.2009रोहित शर्माडेक्कन चार्जर्स हैदराबादअभिषेक नायर, हरभजन सिंह, जेपी डुमिनीमुंबई इंडियंस
6.2009युवराज सिंहकिंग्स-11 पंजाबहर्षल गिब्स, एंड्रू साइमंड्स, वेणुगोपाल रावडेक्कन चार्जर्स हैदराबाद
7.2010प्रवीण कुमाररॉयल चैलेंजर्स बैंगलोरडेमियन मार्टिन, एस नरवाल, पी डोगराराजस्थान रॉयल्स
8.2011अमित मिश्राकिंग्स-11 पंजाबआर मैक्लॉरेन, मंदीप सिंह, रेयॉन हैरिसडेक्कन चार्जर्स हैदराबाद
9.2012अजित चंदीलाराजस्थान रॉयल्सजेस्सी राइडर, सौरव गांगुली, रोबिन उथप्पापुणे वॉरियर्स
102013सुनील नरेनकोलकाता नाइट राइडर्सडेविड हुसै, अजहर महमूद, गुरकीरत सिंहकिंग्स-11 पंजाब
11.2013अमित मिश्रासनराइजर्स हैदराबादभुवनेश्वर कुमार, आर शर्मा, अशोक डिंडापुणे वॉरियर्स
12.2014प्रवीण ताम्बेराजस्थान रॉयल्समनीष पांडे, युसूफ पठान, टेन डोस्चेट कोलकाता नाइट राइडर्स
13.2014शेन वाटसनराजस्थान रॉयल्सशिखर धवन, हेनरिक्स, कर्ण शर्मासनराइजर्स हैदराबाद
14.2016अक्षर पटेलकिंग्स-11 पंजाबदिनेश कार्तिक, ड्वेन ब्रावो, रविंद्र जडेजागुजरात लायंस
15.2017सैमुअल बद्रीरॉयल चैलेंजर्स बैंगलोरपार्थिव पटेल, मैक्लाघन, रोहित शर्मामुंबई इंडियंस
16.2017एंड्रू टाईगुजरात लायंसअंकित शर्मा, मनोज तिवारी, शार्दुल ठाकुरराइजिंग पुणे सुपरजॉयंट्स
17.2017जयदेव उनादकद राइजिंग पुणे सुपरजॉयंट्सबिपुल शर्मा, राशिद खान, भुवनेश्वर कुमारसनराइजर्स हैदराबाद
18.2019सैम करनकिंग्स-11 पंजाबहर्षल पटेल, कगिसो रबाड़ा, संदीप लामिछानेदिल्ली कैपिटल्स
19.2019श्रेयस गोपालराजस्थान रॉयल्सविराट कोहली, ए बी डिविलियर्स, मार्कस स्टॉयनिसरॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
20.2021हर्षल पटेलरॉयल चैलेंजर्स बैंगलोरहार्दिक पांड्या, कीरोन पोलार्ड, राहुल चाहरमुंबई इंडियंस
21.2022युजवेंद्र चहलराजस्थान रॉयल्सश्रेयस अय्यर, शिवम मावी, पैट कमिंसकोलकाता नाइट राइडर्स
22.2023राशिद खानगुजरात टाइटन्स आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, शार्दुल ठाकुरकोलकाता नाइट राइडर्स
(List Of Bowlers who took hat-trick in IPL)

IPL में हैट्रिक लेने वाले गेंदबाज से जुड़े रिकार्ड्स

IPL में हैट्रिक लेने वाले गेंदबाज से जुड़े रिकार्ड्स निम्नलिखित हैं-

1. आईपीएल इतिहास की पहली हैट्रिक पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज लक्ष्मीपति बालाजी के नाम हैं, उन्होंने साल 2008 में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते हुए किंग्स-11 पंजाब के खिलाफ यह करिश्मा किया था.

2. आईपीएल में सबसे ज्यादा हैट्रिक अमित मिश्रा के नाम हैं जिन्होंने साल 2008 में दिल्ली डेयरडेविल्स के लिए खेलते हुए डेक्कन चार्जर्स हैदराबाद के खिलाफ पहली हैट्रिक लगाई थी. साल 2011 में अमित मिश्रा किंग्स-11 पंजाब के लिए खेलते हुए एक बार फिर डेक्कन चार्जर्स हैदराबाद के खिलाफ यह कारनामा कर दिखाया. तीसरी बार अमित मिश्रा ने साल 2013 में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलते हुए पुणे वॉरियर्स के खिलाफ तीसरी बार यह कारनामा करने वाले पहले खिलाड़ी बन गए.

3. अमित मिश्रा आईपीएल में 3 हैट्रिक लेने वाले एकलौते गेंदबाज हैं.

4. आईपीएल में रोहित शर्मा के नाम भी एक हैट्रिक हैं, उन्होंने साल 2009 में डेक्कन चार्जर्स हैदराबाद के लिए खेलते हुए मुंबई इंडियंस के खिलाफ यह कारनामा किया था.

5. आईपीएल- 2008, आईपीएल- 2009 और आईपीएल- 2017 में 3-3 हैट्रिक लगी थी.

6. साल 2015, 2018 और 2020 में आयोजित आईपीएल संस्करण में एक भी हैट्रिक नहीं लगी.

7. IPL में हैट्रिक लेने वाले गेंदबाज 12 भारतीय जबकि 8 विदेशी हैं.

यह भी पढ़ें-

IPL में सबसे अधिक शतक लगाने वाले खिलाड़ियों की सूचि.

No comments

Powered by Blogger.