वनडे क्रिकेट में दोहरा शतक लगाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट || Most Double Hundreds In ODI ||

वनडे क्रिकेट में दोहरा शतक लगाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में सबसे ऊपर रोहित शर्मा का नाम हैं. अंतर्राष्ट्रीय एकदिवसीय क्रिकेट में अब तक कुल 10 दोहरे शतक लग चुके हैं जिनमें से 7 दोहरे शतक भारतीय खिलाड़ियों ने लगाए हैं. वनडे क्रिकेट में सबसे अधिक 3 दोहरे शतक रोहित शर्मा के नाम हैं. रोहित शर्मा को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज एक से अधिक दोहरा शतक वनडे क्रिकेट में नहीं लगा सका हैं.

एक समय वनडे क्रिकेट में दोहरा शतक लगाना कोरी कल्पना लगता था. साल 1997 में पाकिस्तान के ओपनिंग बल्लेबाज सईद अनवर ने भारत के खिलाफ 194 रन बनाए थे. 2009 तक यही वनडे क्रिकेट का उच्चतम स्कोर था लेकिन साल 2009 में ज़िम्बाब्वे के खिलाड़ी चार्ल्स कोवेंट्री ने बांग्लादेश के खिलाफ 194 रन की नाबाद पारी खेलकर अनवर के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली.

वनडे क्रिकेट में पहला दोहरा शतक लगाने वाला खिलाड़ी मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर हैं, जिन्होंने साल 2010 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ नाबाद 200* रन बनाकर क्रिकेट की दुनियाँ में तहलका मचा दिया था. इस लेख में हम वनडे क्रिकेट में दोहरा शतक लगाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट और रिकार्ड्स के बारें में जानेंगे.

वनडे क्रिकेट में दोहरा शतक लगाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट

वनडे क्रिकेट में दोहरा शतक लगाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट (List of players who scored double century in ODI cricket) निम्न हैं-

क्र.सं.बल्लेबाजस्कोरदेशविरुद्धसालस्थान
1.सचिन तेंदुलकर200*भारतदक्षिण अफ्रीका2010ग्वालियर
2.वीरेंद्र सहवाग219भारतवेस्टइंडीज2011इंदौर
3.रोहित शर्मा209भारतऑस्ट्रेलिया2013बैंगलोर
4.रोहित शर्मा264भारतश्रीलंका2014कोलकत्ता
5.क्रिस गेल215वेस्टइंडीजज़िम्बाब्वे2015कैनबरा
6.मार्टिन गुप्टिल237*न्यूज़ीलैण्ड वेस्टइंडीज2015वेलिंग्टन
7.रोहित शर्मा208*भारतश्रीलंका2017मोहाली
8.फखर जमान210*पाकिस्तानज़िम्बाब्वे2018बुलावायो
9.ईशान किशन210भारतबांग्लादेश2022चटगाँव
10.शुभमन गिल208भारतन्यूज़ीलैण्ड2023हैदराबाद
वनडे क्रिकेट में दोहरा शतक लगाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट

वनडे क्रिकेट में दोहरा शतक लगाने वाली महिला खिलाड़ियों की लिस्ट

वनडे क्रिकेट में दोहरा शतक लगाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में 2 महिला क्रिकेटर्स भी शामिल हैं. हालाँकि वनडे क्रिकेट में क्रिकेट इतिहास का पहला दोहरा शतक बनाने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलियाई महिला खिलाड़ी बेलिंडा क्लार्क के नाम हैं जिन्होंने साल 1997 में यह कारनामा किया था. List of women players who scored double century in ODI cricket-

क्र.सं.बल्लेबाजस्कोरदेशविरुद्धसाल
1.बेलिंडा क्लार्क229*ऑस्ट्रेलियाडेनमार्क1997
2.अमेलिया केर232*न्यूज़ीलैण्डआयरलैंड2018
List of women players who scored double century in ODI cricket

वनडे क्रिकेट में दोहरा शतक लगाने वाले भारतीय खिलाड़ी

वनडे क्रिकेट में दोहरा शतक लगाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में भारत के बल्लेबाजों का दबदबा हैं. वनडे क्रिकेट में अब तक लगे 10 दोहरे शतकों में से 7 शतक भारतीय क्रिकेटर्स के नाम हैं.

क्रम संख्याखिलाड़ी का नामसंख्या
1.सचिन तेंदुलकर1
2.वीरेंद्र सहवाग1
3.रोहित शर्मा3
4.ईशान किशन1
5.शुभमन गिल1
वनडे क्रिकेट में दोहरा शतक लगाने वाले भारतीय खिलाड़ी

वनडे क्रिकेट में सबसे अधिक दोहरे शतक लगाने वाला खिलाड़ी

वनडे क्रिकेट में सबसे अधिक दोहरे शतक लगाने वाले खिलाड़ी का नाम रोहित शर्मा हैं. रोहित शर्मा ने वनडे क्रिकेट में सबसे अधिक 3 दोहरे शतक लगाए हैं. रोहित शर्मा ने 2 बार श्रीलंका और एक बार ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दोहरा शतक लगा चुके हैं. रोहित शर्मा विश्व के एकमात्र खिलाड़ी हैं जिन्होंने वनडे क्रिकेट में 3 दोहरे शतक लगाए हैं.

वनडे क्रिकेट में रोहित शर्मा का पहला दोहरा शतक (209)

वनडे क्रिकेट में रोहित शर्मा ने साल 2013 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बैंगलोर में पहला दोहरा शतक जमाया था. 2 नवंबर 2013 को खेले गए इस मैच में रोहित शर्मा ने 158 बॉल में 209 रनों की पारी खेली. इस पारी के दौरान 12 चौके और 16 छक्के भी जड़े, 132.27 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए रोहित ने अपने कैरियर का पहला वनडे दोहरा शतक लगाया था.

यह मैच भारत ने 57 रनों से जीता, 7 मैचों की सीरीज का यह 7 वां मैच था. भारत ने यह सीरीज 3-2 से जीती थी. रोहित शर्मा को मैन ऑफ़ दी सीरीज चुना गया.

वनडे क्रिकेट में रोहित शर्मा का दूसरा दोहरा शतक (264)

वनडे क्रिकेट में रोहित शर्मा ने दूसरा दोहरा शतक श्रीलंका के खिलाफ साल 2014 में बनाया था. 13 नवंबर 2014 को ईडन गार्डन (कोलकत्ता) में खेले गए इस मैच में रोहित शर्मा ने 264 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेलते हुए अपने कैरियर का दूसरा दोहरा शतक बनाया था. इस पारी में रोहित शर्मा ने 173 गेंदों पर 33 चौकों और 9 छक्कों की मदद से 264 रन बनाए, इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 116.66 का रहा.

यह मैच भारत ने 153 रनों से जीता और रोहित शर्मा को मैन ऑफ़ दी मैच चुना गया.

वनडे क्रिकेट में रोहित शर्मा का तीसरा दोहरा शतक (208*)

वनडे क्रिकेट में रोहित शर्मा ने तीसरा दोहरा शतक श्रीलंका के खिलाफ 13 दिसंबर 2017 को मोहाली में बनाया था. इस मैच में रोहित शर्मा ने 153 बॉल्स में 208* रनों की पारी खेली, इस दौरान उन्होंने 13 चौके और 12 छक्के जड़े साथ ही उनका स्ट्राइक रेट 135.94 का रहा.

भारत ने यह मैच 141 रनों से जीता और रोहित शर्मा मैन ऑफ़ दी मैच चुने गए. विश्व क्रिकेट में रोहित शर्मा एक मात्र ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने वनडे क्रिकेट में 3 बार दोहरे शतक लगाए हैं. वनडे क्रिकेट में सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर (264) भी रोहित शर्मा का हैं. वनडे क्रिकेट में दोहरा शतक लगाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में 3 दोहरे शतक लगाने वाले रोहित शर्मा एकमात्र खिलाड़ी हैं.

वनडे क्रिकेट में सबसे कम गेंदों में दोहरा शतक बनाने वाले खिलाड़ी

सबसे कम गेंदों में वनडे क्रिकेट में दोहरा शतक लगाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में पहले स्थान पर भारत के ईशान किशन हैं. ईशान किशन ने मात्र 126 गेंदों में अपना पहला दोहरा शतक पूरा कर लिया था. सबसे कम गेंदों में वनडे क्रिकेट में दोहरा शतक लगाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट निचे दी गई हैं-

क्र. सं.खिलाड़ी का नामबॉल/गेंदविरुद्धदिनाँक
1ईशान किशन (भारत)126बांग्लादेश10 /12/2022
2क्रिस गेल (वेस्टइंडीज)138ज़िम्बाब्वे24/02/2014
3.वीरेंद्र सहवाग140वेस्टइंडीज08/12/2011
4.शुभमन गिल145न्यूज़ीलैण्ड18/01/2023
5.सचिन तेंदुलकर147दक्षिण अफ्रीका24/02/2010
6.फखर ज़मान148जिम्बाब्वे20/07/2018
7.रोहित शर्मा151श्रीलंका14/11/2014
8.रोहित शर्मा151श्रीलंका13/12/2017
9.मार्टिन गुप्टिल153वेस्टइंडीज21/03/2015
10.रोहित शर्मा156ऑस्ट्रेलिया02/11/2013
सबसे कम गेंदों में वनडे क्रिकेट में दोहरा शतक लगाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट
वनडे क्रिकेट में दोहरा शतक लगाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट (List of players who scored double century in ODI cricket)

सारांश

सबसे कम गेंदों में वनडे क्रिकेट में दोहरा शतक लगाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में 7 भारतीय खिलाड़ी हैं. वनडे क्रिकेट में सबसे कम गेंदों में दोहरा शतक बनाने का रिकॉर्ड ईशान किशन (126 बॉल) के नाम हैं. वहीं वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा दोहरे शतक बनाने का रिकॉर्ड भी भारत के रोहित शर्मा (3 दोहरे शतक) के नाम हैं.

अब तक कुल 10 खिलाड़ियों ने इंटरनेशनल क्रिकेट में वनडे में दोहरे शतक लगाए हैं उनमें सबसे अधिक टीम इंडिया के खिलाड़ी हैं.

यह भी पढ़ें-

6 बॉल में 6 विकेट लेने वाले खिलाड़ी.
क्रिकेट एशिया कप में सबसे अधिक शतक लगाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट.
1 ओवर में 6 छक्के लगाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट.

FAQ

1. वनडे में दोहरा शतक कितने हैं?

उत्तर- वनडे क्रिकेट में अब तक 10 दोहरे शतक लग चुके हैं.

2. रोहित शर्मा ने 200 कितनी बार मारा?

उत्तर- रोहित शर्मा ने 3 बार 200 कितनी बार मारा. 2 बार श्रीलंका के खिलाफ और एक बार ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ.

3. भारत में कितने खिलाड़ियों ने 200 वनडे रन बनाए?

उत्तर- वनडे में 5 भारतीय खिलाड़ियों ने 200+ का स्कोर किया हैं जिनमें रोहित शर्मा (3), सचिन तेंदुलकर (1), वीरेंद्र सेहवाग (1), ईशान किशन (1) और शुभमन गिल (1) का नाम शामिल हैं.

4. सबसे पहले दोहरा शतक किसने लगाया?

उत्तर- वनडे क्रिकेट के इतिहास में सबसे पहले दोहरा शतक सचिन तेंदुलकर (200*) ने साल 2010 में लगाया था.

5. वनडे में सबसे तेज़ दोहरा शतक किसने लगाया?

उत्तर- वनडे में सबसे तेज़ दोहरा शतक ईशान किशन ने मात्र 126 गेंदों में बांग्लादेश के खिलाफ लगाया था.

6. वनडे क्रिकेट में दोहरा शतक लगाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट?

उत्तर- सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग, रोहित शर्मा, क्रिस गेल, मार्टिन गुप्टिल, फखर ज़मान, ईशान किशन और शुभमन गिल.

7. वनडे क्रिकेट में दोहरा शतक लगाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में कितने भारतीय हैं?

उत्तर- 5.

No comments

Powered by Blogger.