Fancode App के सम्बन्ध में पूरी जानकारी
Fancode App क्रिकेट और अन्य खेलों के लिए इंडिया में एक मुख्य Live Sports Streaming App हैं. मार्च 2019 में Fancode App को Yannick Colaco और Prasana Krishnan नामक दो दोस्तों द्वारा विभिन्न खेलों को रोचक बनाने के लिए की गई थी ताकि खेल प्रेमियों को मदद मिले. यह एप्लीकेशन भारत में मुख्य Digital Sports Destination के रूप में उभरा हैं.
इस लेख में हम आपको बताएंगे कि Fancode App क्या हैं (Fancode App kya hai), Fancode App में लाइव क्रिकेट मैच कैसे देख सकते हैं, Fancode App का भारत में सब्सक्रिप्शन प्लान क्या हैं, क्या Fancode App में Free Live Cricket Match देख सकते हैं? अगर आप फैनकोड ऐप के बारे में सम्पूर्ण जानकारी चाहते हैं तो इस लेख को पूरा पढ़ें.
Fancode App क्या हैं?
Fancode App एक भारतीय डिजिटल प्लेटफॉर्म हैं जहाँ पर आप सभी स्पोर्ट्स का Live Score, Live Streaming और Live Commentary का मज़ा अपने मोबाइल में इस एप्लीकेशन की मदद से ले सकते हैं. इतना ही नहीं Fancode App अलग-अलग खेलों से सम्बंधित न्यूज़ और महत्वपूर्ण जानकारियाँ भी उपलब्ध करवाता हैं.
इस एप्लीकेशन का निर्माण Indian Company द्वारा किया गया जिसका नाम हैं Sporta Technologies Private Limited द्वारा वर्ष 2019 में लॉन्च किया गया था, इस कंपनी का मुख्यालय मुंबई (महाराष्ट्र) में हैं. तब से लेकर आज तक इसकी लोकप्रियता निरंतर बढ़ती रही हैं. अब तक करोड़ों लोग इसे डाउनलोड कर चुके हैं, इसकी रेटिंग भी 4.4 से अधिक हैं.
Sports से जुड़े लोगों के लिए यह फैनकोड ऐप बहुत उपयोगी सिद्ध हुई हैं.
आइए Fancode App के बारें में इस टेबल की मदद से जानते हैं-
App का नाम | Fancode: Live Cricket & Score |
Version | 5.11.0 (210) |
Downloads | 1 Cr+ |
App Size | 28 MB |
Required OS | Android 7.0 and Up |
Rating | 4.4 |
Offered By | Sporta Technologies Private Limited |
Released | 3 April 2018 |
In-App Purchases | ₹5 से ₹699 /आइटम |
Made In | India |
Fancode App के मुख्य फीचर्स
Fancode App के मुख्य फीचर्स निम्नलिखित हैं-
1. फ़ास्ट Live Score और Commentary देख सकते हैं.
2. HD Quality में Live Streaming देखी जा सकती हैं.
3. Cheap Price Subscription उपलब्ध हैं.
4. IPL, World Cup और सभी स्पोर्ट्स का लाइव अपडेट मिलता हैं.
5. सभी Cricket मैच (डोमेस्टिक, इंटरनेशनल, प्राइवेट लीग) लाइव देख सकते हैं.
6. Hindi और English दोनों भाषाओं में Commentary का आनंद लिया जा सकता हैं.
7. World Cup के सभी मैचों को लाइव दिखाता हैं.
8. Cricket का Fast अपडेट उपलब्ध.
9. मैचों कि Highlights, उनके सम्बन्ध में आर्टिकल और न्यूज़.
10. सभी तरह की खेल सामग्री खरीदने के लिए Online Shopping का ऑप्शन है.
Fancode App Download कैसे करें
अगर आप Fancode App Download करना चाहते हैं तो आपको बता दें की यह Android और iOS दोनों के लिए उपलब्ध हैं. जो लोग एंड्राइड स्मार्टफोन का उपयोग करते हैं उनके लिए यह Google Play Store और जो लोग iOS स्मार्टफोन का उपयोग करते हैं उनके लिए यह Apps Store पर Available हैं.
Fancode App Download करने का तरीका-
[1]. Fancode App Download करने के लिए सबसे पहले आप अपने स्मार्टफोन में Google Play Store ओपन कर लें.
[2]. Google Play Store के Search बार में आपको “Fancode” लिखकर सर्च करना हैं.
[3]. सर्च करने के बाद आपकी स्क्रीन पर Install का Option दिखाई देगा, जिस पर Click करके आप इसे डाउनलोड कर सकते हैं.
Fancode App login और उपयोग करने का तरीका
1. Fancode App डाउनलोड कर लेने के बाद सबसे पहले आपको रजिस्ट्रेशन करना होता हैं. रजिस्ट्रेशन के लिए इसे आप अपने मोबाइल नंबर या किसी सोशल मीडिया अकाउंट से लॉगिन कर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.
2. मोबाइल नंबर पर एक OTP आती हैं जिसे Use कर Sign Up कर ले.
3. आपका नाम लिखे और Save बटन पर क्लिक करें.
4. एक बार रजिस्ट्रेशन हो जाने के बाद आप इस पर लाइव क्रिकेट मैच या अन्य खेल का मज़ा ले सकते हैं.
5. Live Cricket Match या Live Football देखने या Live Streaming के लिए आपको Fancode Pass लेना होगा.
Fancode Subscription Plan In India कैसे ले
जब शुरू-शुरू में फैनकोड ऐप लांच हुआ तब यह पूरी तरह से फ्री था, हालाँकि उस समय सभी मैचों का लाइव स्ट्रीमिंग नहीं होता था लेकिन अब Fancode Subscription Plan लेना जरुरी हैं अन्यथा Live Streaming नहीं कर सकते हैं. Fancode अपने कस्टमर्स के लिए 2 तरह के Subscription Plan देता हैं. पहला प्लान Monthly और दूसरा प्लान Yearly होता हैं.
भारत में Fancode Subscription Plan निम्नलिखित हैं–
मूल्य (Price) | फायदा (Benefits) | वैधता (Validity) |
₹199 | Unlimited Live Streaming | 1 Month |
₹699 | Unlimited Live Streaming | 1 Year |
Fancode Free Pass और Fancode Free Subscription कैसे ले?
कई लोग Fancode Free Pass और Fancode Free Subscription के बारें जानकारी चाहते हैं. आपको बता दें की जब Fancode App नई-नई आई थी तब जरूर यह अपने उपभोक्ताओं को फ्री में क्रिकेट मैच देखने या फैनकोड फ्री सब्सक्रिप्शन का ऑफर था लेकिन अब ऐसा नहीं हैं.
कभी- कभी कुछ खास मैच के लिए Fancode Free Pass इस एप्प की तरफ से मिलता हैं लेकिन हमेशा नहीं. और Fancode Free Subscription का कोई Option नहीं हैं. लेकिन यदि आप 2-3 दोस्त मिलकर इसका Piad Subscription लेते हैं तो आपके लिए यह सस्ता पड़ सकता हैं. मतलब कि आप अपनी सब्सक्रिप्शन आई.डी. से दोस्तों के मोबाइल में भी इसे Login कर फैनकोड ऐप पर Live Cricket मैच देख सकते हैं.
हाँ यह जरूर हैं कि सिर्फ 5 मिनिट के लिए Fancode App पर फ्री में लाइव मैच देख सकते हैं या फिर आपके पास Fancode Coupon Code हैं तो उसका उपयोग कर आप इसका आनंद ले सकते हैं.
Fancode App पर Live Streaming कैसे देख सकते हैं?
दोस्तों अगर आप फैनकोड ऐप पर Live Cricket Match देखना चाहते हैं तो तो आपको निचे दिए गए स्टेप्स फॉलो करने चाहिए-
1. अपने मोबाइल में Fancode App ओपन कर लें.
2. अपना मोबाइल नंबर डालकर OTP प्राप्त करें.
3. जब आपके मोबाइल पर ओ.टी.पी. प्राप्त हो जाती हैं तो इसे डालकर आप Sign Up कर लें.
4. Sign Up करने के बाद आपको जो भी मैच देखना हैं, उस पर क्लिक करके “Watch Live Now” पर क्लिक करें.
5. पाँच मिनिट तक तो यह फ्री चलता हैं लेकिन पूरा मैच देखने के लिए इसका सब्सक्रिप्शन लेना ही पड़ेगा.
Fancode App पर Live Streaming के लिए ध्यान देने योग्य बातें
Fancode App पर Live Streaming करनी हैं तो निम्नलिखित बातों का विशेष ध्यान रखा जाना चाहिए-
[1] आपके पास इंटरनेट कनेक्शन होना जरुरी हैं क्योंकि लाइव स्ट्रीमिंग के लिए अधिक बैंडविड्थ की आवश्यकता होती हैं.
[2] मोबाइल की बैटरी लाइफअच्छी हो.
[3] अगर आप इस ऐप के जरिए TV पर बड़ी स्क्रीन पर मैच का आनंद लेना चाहते हैं तो आपके पास ब्लूटूथ या केबल का होना जरुरी हैं.
सारांश
दोस्तों इस लेख में आपको Fancode App पर Live Streaming, Fancode App क्या हैं (Fancode App kya hai), Fancode App में लाइव क्रिकेट मैच कैसे देख सकते हैं,फैनकोड ऐप का भारत में सब्सक्रिप्शन प्लान क्या हैं, क्या Fancode App में Free Live Cricket Match देख सकते हैं? जैसे महत्वपूर्ण टॉपिक्स के बारें में जाना.
FAQ
1. क्या Fancode App पर लाइव मैच देख सकते हैं?
उत्तर- हाँ, फैनकोड ऐप पर सब्सक्रिप्शन लेकर लाइव मैच देख सकते हैं.
2. फैनकोड ऐप क्या हैं?
उत्तर- Fancode App भारत में Live Sport Streaming Plateform हैं. जिस पर लाइव मैच देखने के साथ-साथ न्यूज़, शॉपिंग, स्कोरकार्ड और fantacy का विश्लेषण भी मिलता हैं.
3. क्या फैनकोड ऐप सुरक्षित हैं?
उत्तर- जी हाँ, यह एक सुरक्षित ऐप हैं.
4. क्या Fancode App पर IPL के मैच देख सकते हैं?
उत्तर- नहीं, IPL के मैच अब तक फैनकोड ऐप पर उपलब्ध नहीं हैं. यहाँ सिर्फ स्कोरकार्ड देख सकते है.
5. फैनकोड ऐप का संस्थापक/मालिक कौन हैं?
उत्तर- फैनकोड ऐप का मलिका या संथापक Yannick Colaco और Prasana Krishnan हैं.
6. फैनकोड ऐप फ्री में कैसे देख सकते हैं?
उत्तर- यह फ्री में उपलब्ध नहीं हैं आपको पास लेना होगा.
यह भी पढ़ें-
क्रिकेट के 42 नियम
क्रिकेट का इतिहास
Best Cricket Gloves का चयन कैसे करें?
Post a Comment