क्रिकेट एशिया कप में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज ||10 Bowlers With Highest Wickets In Cricket Asia Cup ||

Cricket Asia Cup एशियाई देशों के बिच खेला जाने वाला एक महत्वपूर्ण क्रिकेट टूर्नामेंट हैं. यह Tournament साल 1984 से खेला जा रहा हैं. इस टूर्नामेंट में एशिया की टीमें भाग लेती हैं जिनमें भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान मुख्य हैं. एशिया कप में बल्लेबाजों और गेंदबाजों के बिच जबरदस्त प्रतिस्पर्धा देखने को मिलती हैं.

साल 2023 में एशिया कप श्रीलंका और पाकिस्तान में संयुक्त रूप से खेला गया. इस लेख में हम आपको क्रिकेट एशिया कप में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज के बारे में जानकारी देंगे. यहाँ एशिया कप के ODI और टी20 फॉर्मेट में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों की चर्चा करेंगे.

ODI एशिया कप में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज

एशिया कप दो फॉर्मेट में खेला जाता हैं. पहला हैं एकदिवसीय फॉर्मेट (One Day International) और दूसरा हैं T20 फॉर्मेट. आगामी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 को देखते हुए एशिया कप 2023 का आयोजन भी एकदिवसीय फॉर्मेट में हुआ. यहाँ पर निचे एशिया कप में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज/गेंदबाजों (Highest Wicket Taker In Asia Cup ODI Format) की लिस्ट दी गई हैं-

क्र.सं.गेंदबाज का नामदेशविकेटमैचबेस्ट बोलिंग
1.मुथैया मुरलीधरनश्रीलंका30245/31 vs बांग्लादेश (2008)
2.लसिथ मलिंगाश्रीलंका29145/34 vs पाकिस्तान (2010)
3.अजंता मेंडिसश्रीलंका26086/13 vs भारत (2008)
4.सईद अजमलपाकिस्तान25123/25 vs श्रीलंका (2014)
5.रविंद्र जड़ेजाभारत25204/49 vs बांग्लादेश (2018)
6.चामिंडा वासश्रीलंका23193/30 vs बांग्लादेश (2004)
7.इरफ़ान पठानभारत22124/32 vs श्रीलंका (2012)
8.सनथ जयसूर्याश्रीलंका22254/49 vs पाकिस्तान (1997)
9.अब्दुर रज़्ज़ाकबांग्लादेश22183/17 vs हांगकांग (2004)
10.शाकिब अल हसनबांग्लादेश22184/42 vs अफगानिस्तान (2018)
Highest Wicket Taker In Asia Cup ODI Format

उपरोक्त लिस्ट देख कर आप जान चुके हैं कि क्रिकेट एशिया कप में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज और उनका गेंदबाजी में सबसे अच्छा प्रदर्शन क्या रहा हैं. संक्षिप्त में एकदिवसीय एशिया कप में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज निम्न हैं-

1. मुथैया मुरलीधरन (Muthaiya Murlidharan)

श्रीलंका के ऑफ स्पिन गेंदबाज मुथैया मुरलीधरन एकदिवसीय एशिया कप में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. Highest Wicket Taker In Asia Cup की लिस्ट में इनका नाम प्रथम स्थान पर हैं. मुरलीधरन की बोलिंग से बड़े-बड़े बल्लेबाज चकमा खा जाते थे. एशिया कप में सबसे अधिक विकेट लेने वाले मुरलीधरन ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में भी सबसे अधिक विकेट लिए हैं.

मुथैया मुरलीधरन ने श्रीलंका के लिए एशिया कप में 24 मैच खेले, इन मैचों में उन्होंने 30 विकेट हासिल किए. इस दौरान उनका औसत 28.33 का रहा और इकॉनमी 3.75 रही जो इनकी क्षमता को दर्शाता हैं. मुथैया मुरलीधरन साल 1997, 2004 और 2008 में एशिया कप जीतने वाली श्रीलंका टीम का हिस्सा रह चुके हैं.

इनका सबसे अच्छा प्रदर्शन 2008 के एशिया कप में बांग्लादेश के खिलाफ रहा था, इस मैच में इन्होंने 31 रन देकर 5 विकेट लिए थे.

2. लसिथ मलिंगा (Lasith Malinga)

श्रीलंका के पूर्व गेंदबाज लसिथ मलिंगा का विश्व क्रिकेट में बहुत बड़ा नाम हैं. अपने बॉलिंग एक्शन और सटीक यॉर्कर के लिए गेंदबाजों में अलग पहचान रखने वाले लसिथ मलिंगा एकदिवसीय क्रिकेट एशिया कप में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज की लिस्ट में दूसरे स्थान पर हैं. मलिंगा के नाम एशिया कप के 14 मैचों में 29 विकेट हैं.

श्रीलंका के दिग्गज गेंदबाज मलिंगा ने 14 मैचों में 20.55 का औसत रहा हैं और इकॉनमी रेट भी 4.65 का रहा हैं, इन शानदार आंकड़ों के साथ गेंदबाजी करते हुए मलिंगा ने एशिया कप में 29 विकेट हासिल किए. गेंदबाजी में इनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 2010 में पाकिस्तान के खिलाफ 34 रन देकर 5 विकेट रहा हैं.

3. अजंता मेंडिस (Ajantha Mendis)

अजंता मेंडिस भी श्रीलंका के पूर्व टॉप लेवल के स्पिन गेंदबाज हैं. एशिया कप में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज की लिस्ट में इनका नाम तीसरे स्थान पर आता हैं. मेंडिस के नाम एशिया कप में 26 विकेट हैं. एशिया कप के इतिहास में मेंडिस ने 8 मैचों में 10.42 की औसत और 3.98 की इकोनॉमी से गेंदबाजी की जो चौंकाने वाली हैं.

एशिया कप में मेंडिस का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन भारत के खिलाफ साल 2008 में रहा जब उन्होंने फाइनल में मात्र 13 रन देकर 6 विकेट झटके.

4. सईद अजमल (Saeed Ajmal)

सईद अजमल पूर्व पाकिस्तानी स्पिन गेंदबाज हैं. सईद अजमल टॉप 5 में एकमात्र नॉन श्रीलंकन खिलाड़ी हैं. एशिया कप में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में सईद अजमल चौथे नंबर पर हैं. इन्होंने एशिया कप के 12 मैचों में 25 विकेट हासिल किए हैं.

सईद अजमल साल 2012 में एशिया कप विजेता पाकिस्तान क्रिकेट टीम में शामिल थे. एशिया कप के 12 मैचों में 19.39 की औसत और 4.21 की इकोनॉमी रेट से गेंदबाजी करते हुए 25 विकेट झटके थे. इनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन वर्ष 2014 में श्रीलंका के खिलाफ रहा जिसमें 25 रन देकर 3 विकेट हासिल किए.

5. रविंद्र जड़ेजा (Ravindra Jadeja)

रविंद्र जड़ेजा टीम इंडिया के सफलतम ऑल राउंडर गेंदबाज होने के साथ-साथ एशिया कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले प्रथम भारतीय गेंदबाज हैं. इनके नाम एशिया कप में 19 विकेट हैं. क्रिकेट एशिया कप 2023 में भी जड़ेजा ने अच्छी गेंदबाजी की.

रविंद्र जड़ेजा ने एशिया कप के 20 मैचों में 25 विकेट हासिल किए हैं, इस दौरान इनका औसत 26.28 तथा इकोनॉमी दर 4.34 रही हैं. अगर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन की बात की जाए तो साल 2018 में बांग्लादेश के खिलाफ 29 रन देकर 4 विकेट रहा हैं.

रविंद्र जड़ेजा लेफ्ट हैंड बैट्समैन और लेफ्ट आर्म स्पिनर हैं.

6. चामिंडा वास (Chaminda Vaas)

चामिंडा वास पूर्व श्रीलंकाई तेज गेंदबाज हैं और एशिया कप में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूचि में पांचवें नंबर पर हैं. वास ने 19 मैचों में 23 विकेट लिए हैं. चामिंडा वास ने 27.78 की औसत और 4.19 की इकोनॉमी से गेंदबाजी की.

चामिंडा वास का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन साल 2004 में बांग्लादेश के खिलाफ रहा था जिसमें इन्होंने 30 रन देकर 3 विकेट हासिल किए.

7. इरफ़ान पठान (Irfan Pathan)

इरफ़ान पठान एशिया कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज हैं. इन्होंने एशिया कप के 12 मैचों में 22 विकेट लिए हैं. लेफ्ट आर्म मीडियम फास्ट गेंदबाज पठान एक समय भारतीय गेंदबाजी की रीढ़ थे. इरफ़ान पठान एशिया कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज की सूचि में 6 वें स्थान पर हैं.

Highest Wicket Taker In Asia Cup ODI Format

पठान का एशिया कप में गेंदबाजी औसत 27.50 का और इकोनॉमी 5.54 रही जो बेहतरीन आँकड़े हैं. इनका एशिया कप में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन साल 2012 में श्रीलंका के खिलाफ रहा जिसमें इन्होंने 32 रन देकर 4 विकेट हासिल किए.

8. सनथ जयसूर्या (Sanath Jayasurya)

सनथ जयसूर्या श्रीलंका के ओपनिंग बैट्समैन और पार्ट टाइम स्पिन गेंदबाज थे. जयसूर्या वर्ल्ड क्रिकेट के बेहतरीन ऑल राउंडर्स में से एक थे. क्रिकेट एशिया कप में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में जयसूर्या का नाम सातवें स्थान पर हैं. इन्होंने एशिया कप के 25 मैचों में 22 विकेट झटके.

जयसूर्या ने एशिया कप में कुल 25 मैच खेले, जिनमें से 21 मैचों में उन्हें बॉलिंग करने का मौका मिला. इस दौरान लेफ्ट आर्म स्पिनर जयसूर्या ने 30.31 की औसत और 4.48 की इकोनॉमी से बॉलिंग करते हुए 22 विकेट हासिल किए. इससे यह साबित होता हैं की सनथ जयसूर्या एक शानदार ऑल राउंडर खिलाड़ी थे.

एशिया कप में जयसूर्या का सबसे अच्छा परफॉरमेंस साल 1997 में पाकिस्तान के खिलाफ रहा जिसमें इन्होंने 49 रन देकर 4 विकेट झटके.

9. अब्दुर रज़्ज़ाक (Abdur Razzak)

अब्दुर रज़्ज़ाक बांग्लादेश के पूर्व स्पिन गेंदबाज और बांग्लादेश की तरफ से एशिया कप क्रिकेट में सबसे अधिक विकेट लेने गेंदबाज हैं. अब्दुर रज़्ज़ाक ने एशिया कप में 22 विकेट लिए और Highest Wicket Taker In Asia Cup की लिस्ट में आठवें नंबर पर हैं.

बांग्लादेशी गेंदबाज अब्दुर रज़्ज़ाक ने एशिया कप में कुल 18 मैच खेले, जिनमें उनको 22 विकेट मिले. इस दौरान इनका गेंदबाजी औसत 36.18 और इकोनॉमी रेट 4.67 का रहा.

अगर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन की बात की जाए तो साल 2004 के एशिया कप में हांगकांग के खिलाफ मात्र 17 रन देकर 3 विकेट लिए हैं.

10. शाकिब अल हसन (Shakib-Al-Hasan)

शाकिब अल हसन बांग्लादेशी स्पिन गेंदबाज के साथ-साथ एक बेहतरीन बैट्समैन भी हैं और एशिया कप में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज की लिस्ट में 10 वें नंबर पर हैं. शाकिब अल हसन ने एशिया कप में अब तक 22 विकेट हासिल किए हैं.

शाकिब अल हसन का एशिया कप में गेंदबाजी औसत 36.95 तथा इकोनॉमी रेट 4.74 रही हैं. इन्होंने एशिया कप के 18 मैचों में 22 विकेट हासिल हैं. एशिया कप में सबसे अधिक विकेट लेने वाले दूसरे बांग्लादेशी खिलाड़ी हैं.

शाकिब अल हसन की Best Performance की बात की जाए तो इन्होंने साल 2018 में अफगानिस्तान के खिलाफ 42 रन देकर 4 विकेट हासिल किए.

रविंद्र जड़ेजा और शाकिब अल हसन 2 मात्र ऐसे गेंदबाज हैं तो अब भी अपनी-अपनी टीम के लिए खेल रहे हैं तथा एशिया कप में सबसे विकेट लेने वाले टॉप 10 गेंदबाजों की लिस्ट में शामिल हैं.

T20 एशिया कप में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज

क्रिकेट एशिया कप 2016 में पहली बार और साल 2022 में भी टी-20 फॉर्मेट में खेला गया जिसकी वजह थी “टी-20 वर्ल्ड कप 2022“. एशिया कप टी-20 फॉर्मेट में सिर्फ 2 बार खेला गया. T20 एशिया कप में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज (Highest Wicket Taker In Asia Cup T20 Format or Most Wickets In Asia Cup) की लिस्ट-

क्र.सं.गेंदबाज का नामदेशविकेटमैचबेस्ट बॉलिंग
1.भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar)भारत1365/4 vs अफगानिस्तान
2.अमजद जावेदUAE1273/25
3.अल अमिन हुसैनबांग्लादेश1153/25
4.मोहम्मद नवीदUAE1173 /14
5.हार्दिक पांड्याभारत1183/8
Highest Wicket Taker In Asia Cup T20 Format

टी-20 फॉर्मेट एशिया कप में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में भारत के भुवनेश्वर कुमार पहले नंबर पर हैं. भुवनेश्वर कुमार ने 6 टी-20 मैचों में 13 विकेट लिए हैं.

एशिया कप के एक सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट

क्र.सं.गेंदबाज का नामविकेटदेशसाल
1अजंता मेंडिस17श्रीलंका2008
2इरफ़ान पठान14भारत2004
3भवनेश्वर कुमार/राशिद खान11भारत/अफगानिस्तान2022
4अल अमिन हुसैन11बांग्लादेश2016
5लसिथ मलिंगा/सईद अजमल11श्रीलंका/पाकिस्तान2014
6.माथीशा पथिराना11श्रीलंका2023
List of bowlers with most wickets in a single season of Asia Cup

एक सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड श्रीलंका के पूर्व स्पिनर अजंता मेंडिस के नाम हैं जिन्होंने “एशिया कप 2008” में 17 विकेट लिए थे. मेंडिस ने भारत के खिलाफ फाइनल मुकाबले में 6 विकेट लेकर श्रीलंका को चैंपियन बनाया था. भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज इरफ़ान पठान इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर हैं जिनके नाम एशिया कप 2004 में 14 विकेट हैं.

List of bowlers with most wickets in a single season of Asia Cup

सारांश

एशिया कप में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज की संक्षिप्त सूचि (Short List Of top 5 Most Wicket Taker Bowler In Asia Cup History)

क्र.सं.ODI एशिया कपT20 एशिया कपएक सीजन में
1मुथैया मुरलीधरन (30)भुवनेश्वर कुमार (13)अजंता मेंडिस (17)
2लसिथ मलिंगा (29)अमजद जावेद (12)इरफ़ान पठान (14)
3अजंता मेंडिस (26)अल अमिन हुसैन (11)भवनेश्वर कुमार/राशिद खान (11)
4सईद अजमल (25)मोहम्मद नवीद (11)अल अमिन हुसैन (11)
5चामिंडा वास (23)हार्दिक पांड्या (11)लसिथ मलिंगा/सईद अजमल (11)
Short List Of Top 5 Wicket Taker In Cricket Asia Cup

यह भी पढ़ें-

    FAQ

    1. एशिया कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाला गेंदबाज कौन हैं?

    उत्तर- एशिया कप में सबसे अधिक विकेट लेने वाला गेंदबाज श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन हैं, जिनके नाम 30 विकेट हैं.

    2. भारत कि ओर से एशिया कप में सबसे अधिक विकेट लेने वाला गेंदबाज कौन हैं?

    उत्तर- भारत की ओर से एशिया कप में सबसे अधिक विकेट लेने वाला गेंदबाज रविंद्र जड़ेजा हैं. जड़ेजा ने 20 मैचों में 25 विकेट हासिल किए हैं.

    3. एशिया कप के एक सीजन में सर्वाधिक विकेट लेने वाला गेंदबाज कौन हैं?

    उत्तर- एशिया कप के एक सीजन में सबसे अधिक विकेट लेने वाला गेंदबाज श्रीलंका के अजंता मेंडिस (17 विकेट) हैं. मेंडिस ने एशिया कप 2008 में यह कारनामा किया था.

    4. एशिया कप 2022 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाला गेंदबाज कौन था?

    उत्तर- एशिया कप 2022 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाला गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार हैं, जिन्होंने एशिया कप 2022 में 11 विकेट लिए थे.

    5. एशिया कप टी 20 में सबसे अधिक विकेट लेने वाला गेंदबाज कौन हैं?

    उत्तर- एशिया कप टी 20 में सबसे अधिक विकेट लेने वाला गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार हैं, जिन्होंने 6 मैचों में 13 विकेट लिए हैं.

    6. एशिया कप 2023 में सबसे अधिक विकेट लेने वाला गेंदबाज कौन था?

    उत्तर- एशिया कप 2023 में सबसे अधिक विकेट लेने वाला गेंदबाज श्रीलंका के माथीशा पथिराना (11 विकेट) हैं.

    7. एशिया कप 2023 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाला बल्लेबाज कौन हैं?

    उत्तर- भारत के शुभमन गिल (302) रन.

    No comments

    Powered by Blogger.