1975 से 2023 तक Cricket World Cup Winners List Captain इस तरह हैं

Cricket World Cup Winners List Captain Hindi:- अब तक 13 क्रिकेट वर्ल्ड कप का आयोजन हो चुका हैं. जब पहली यह कप खेला गया तब इसका नाम “प्रूडेंशियल वर्ल्ड कप” था जो इंग्लैंड में खेला गया था. आपकी जानकारी के लिए बता दें की प्रथम 3 क्रिकेट वर्ल्ड कप का आयोजन इंग्लैंड में ही हुआ था. क्रिकेट वर्ल्ड कप जीतने वाले 10 कप्तानों की सूचि और उनके सम्बन्ध में आपको जानकारी इस लेख के माध्यम से मिलेगी.

क्रिकेट इतिहास में 2 कप्तान ऐसे हुए हैं जिनके नेतृत्व में उनकी टीम ने 2-2 बार क्रिकेट वर्ल्ड कप जीता. क्रिकेट वर्ल्ड कप विनर्स कप्तानों की सूचि में वेस्टइंडीज के क्लाइव लॉयड और ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग अब तक ऐसे कप्तान हुए हैं जिन्होंने अपनी कप्तानी में टीम को लगातार 2 बार विश्व चैंपियन बनाया था. भारत को पहली बार क्रिकेट वर्ल्ड कप जीत दिलाने वाले कप्तान कपिल देव थे.

Cricket World Cup Winners List Captain (क्रिकेट वर्ल्ड कप विनर्स कप्तानों की सूचि)

Cricket World Cup Winners List Captain (क्रिकेट वर्ल्ड कप विनर्स कप्तानों की सूचि) में शामिल पहले भारतीय कप्तान कपिल देव थे जबकि महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में भारत ने दूसरी बार वर्ष 2011 में क्रिकेट वर्ल्ड कप जीता था. यहाँ पर निचे क्रम से क्रिकेट वर्ल्ड कप विनर्स कप्तानों की सूचि दी गई हैं-

साल (Year)विजेता (Winner)कप्तान (Captain)आयोजक (Venue)
1975वेस्टइंडीजक्लाइव लॉयडइंग्लैंड
1979वेस्टइंडीजक्लाइव लॉयडइंग्लैंड
1983भारतकपिल देवइंग्लैंड
1987ऑस्ट्रेलियाएलन बॉर्डरभारत-पाकिस्तान
1992पाकिस्तानइमरान खानऑस्ट्रेलिया-न्यूजीलैंड
1996श्रीलंकाअर्जुन रणतुंगाभारत-पाकिस्तान-श्रीलंका
1999ऑस्ट्रेलियास्टीव वाइंग्लैंड-स्कॉटलैंड-आयरलैंड-नीदरलैंड-वेल्स
2003ऑस्ट्रेलियारिकी पोंटिंगदक्षिण अफ्रीका-ज़िम्बाब्वे-केन्या
2007ऑस्ट्रेलियारिकी पोंटिंगवेस्टइंडीज
2011भारतमहेंद्र सिंह धोनीभारत-श्रीलंका-बांग्लादेश
2015ऑस्ट्रेलियामाइकल क्लार्कऑस्ट्रेलिया-न्यूजीलैंड
2019इंग्लैंडइयोन मॉर्गनइंग्लैंड
2023ऑस्ट्रेलियापैट कमिंसभारत
Cricket World Cup Winners List Captain

उपरोक्त सारणी से आपको Cricket World Cup Winners List Captain (क्रिकेट वर्ल्ड कप विनर्स लिस्ट कप्तानों की सूची) के बारे में जानकारी मिल चुकी हैं, अब हम क्रिकेट वर्ल्ड कप विनर्स लिस्ट में शामिल कप्तानों के बारें में चर्चा करेंगे. जैसा की आपने ऊपर पढ़ा अब तक खेले गए 13 क्रिकेट वर्ल्ड कप में 11 कप्तानों ने अपनी टीम को विश्व विजेता बनाया हैं.

एकदिवसीय क्रिकेट वर्ल्ड कप विजेता कप्तानों की सूचि

एकदिवसीय क्रिकेट वर्ल्ड कप विनर्स कप्तान निम्नलिखित हैं-

[1] क्लाइव लॉयड (वेस्टइंडीज)

क्लाइव लॉयड की कप्तानी में वेस्टइंडीज ने 2 बार क्रिकेट वर्ल्ड कप जीते हैं. वर्ष 1975 में पहली बार इंग्लैंड में आयोजित प्रूडेंशियल वर्ल्ड कप और वर्ष 1979 में इंग्लैंड में ही आयोजिय द्वितीय प्रूडेंशियल वर्ल्ड कप में क्लाइव लॉयड वेस्टइंडीज के कप्तान थे और उनकी कप्तानी में लगातार 2 विश्व कप जीते थे. क्लाइव लॉयड की कप्तानी वाली टीम ने पहली बार ऑस्ट्रेलिया को हराकर ख़िताब जीता था जबकि दूसरी बार इंग्लैंड को हराकर विश्व कप जीता था. 175 टेस्ट पारियों में लॉयड ने 7515 रन बनाए थे वही एकदिवसीय मैचों की बात की जाए तो 87 मैचों में 39.54 के औसत से 1977 रन बनाए.

क्लाइव लॉयड का क्रिकेट कैरियर इस तरह हैं-

FormatsMatchRunsAvg.10050Wickets
Odi87197739.541118
Test110751546.67193910
Clive Lloyd International Cricket Career Stats

क्लाइव लॉयड एक लीजेंड खिलाड़ी थे जिन्होंने अपनी टीम को 2 बार Champion बनाया था. Cricket World Cup Winners List Captain में इनका नाम सबसे ऊपर आता हैं.

[2] कपिल देव (भारत)

जब भारत ने पहली बार वर्ष 1983 में क्रिकेट वर्ल्ड कप जीता उस समय कपिल देव भारत के कप्तान थे. इस वर्ल्ड कप में किसी को उम्मीद नहीं थी की भारत नॉक आउट मुकाबले तक भी पहुँच पाएगी लेकिन करिश्माई रूप से भारत ने यह कप जीतकर सभी को हैरान कर दिया. मोहिंदर अमरनाथ और रोजर बिन्नी ने शानदार खेल दिखाया था.

इस वर्ल्ड कप में कपिल देव ने ज़िम्बाब्वे के खिलाफ ऐतिहासिक 175 रनों की पारी उस समय खेली जब भारत 5 विकेट खो चूका था वह भी महज 17 रन के स्कोर पर. प्रथम विश्व कप विजेता कपिल देव अपने समय के बेहतरीन ऑलराउंडर थे.

अगर भारतीय कप्तानों की बात की जाए तो Cricket World Cup Winners List Captain में कपिल देव का नाम अग्रणी हैं. भारत ने धोनी की कप्तानी में दूसरी बार वर्ष 2011 में वर्ल्ड कप जीता था.

क्रिकेट वर्ल्ड कप विनर्स लिस्ट कप्तान कपिल देव का क्रिकेट कैरियर इस तरह था:-

FormatsMatchRunsAvg.10050Wickets
Odi225378323.79114253
Test131524831.05827434
Kapil Dev International Cricket Career Stats

Cricket World Cup Winners List Captain में शामिल भारत के कपिल देव ने भारत के लिए 356 इंटरनेशनल मैच खेले औरइन मैचों में 9031 रन बनाए और 687 विकेट हासिल किए. जब-जब क्रिकेट वर्ल्ड कप विजेता कप्तानों की बात की जाएगी तब-तब कपिल देव का नाम लिया जाएगा.

[3] एलन बॉर्डर (ऑस्ट्रेलिया)

एलन बॉर्डर की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया ने पहला क्रिकेट वर्ल्ड कप वर्ष 1987 में जीता था. यह वर्ल्ड कप भारत और पाकिस्तान में संयुक्त रूप से खेला गया था. 27 जुलाई 1955 को एलन बॉर्डर का जन्म ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में हुआ था. हालाँकि अब तक क्रिकेट वर्ल्ड कप इतिहास में ऑस्ट्रेलिया 5 बार वर्ल्ड चैंपियन बन चुकी हैं लेकिन Cricket World Cup Winners List Captain में ऑस्ट्रेलिया की ओर से पहला नाम एलन बॉर्डर का ही रहेगा.

एलन बॉर्डर का क्रिकेट कैरियर-

FormatsMatchRunsAvg.10050Wickets
Odi273652430.6233973
Test1561117450.56276339

ऑस्ट्रेलिया को पहला वर्ल्ड कप जीताने वाले एलन बॉर्डर का नाम क्रिकेट वर्ल्ड कप विनर्स लिस्ट कप्तान में सदियों तक रहेगा. एलन बॉर्डर ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 429 इंटरनेशनल मैच खेले जिनमें 17698 रन बनाए और 112 विकेट भी लिए. Cricket World Cup Winners List Captain में इनका नाम क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया में अग्रणी रहेगा.

[4] इमरान खान (पाकिस्तान)

पाकिस्तान ने पहली बार क्रिकेट वर्ल्ड कप वर्ष 1992 में इमरान खान की कप्तानी में जीता था. पाकिस्तान की और से इमरान खान का नाम Cricket World Cup Winners List Captain में हमेशा प्रथम स्थान पर रहेगा. वर्ल्ड कप 1992 का आयोजन संयुक्त रूप से ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में हुआ था.

इसमें कोई संदेह नहीं हैं की इमरान खान की गिनती क्रिकेट इतिहास के बेहतरीन ऑलराउंडर्स में होती हैं. वर्ल्ड कप 1992 के फाइनल में इमरान खान ने 72 रनों की पारी खेली और 1 विकेट भी लिया. फाइनल में इंग्लैंड को 22 रनों से हराकर पाकिस्तान ने इमरान खान की कप्तानी में पहला क्रिकेट वर्ल्ड कप जीता था.

इमरान खान का क्रिकेट कैरियर-

FormatsMatchRunsAvg.10050Wickets
Odi175370933.41119182
Test88380737.69618362

इमरान खान ने पाकिस्तान के लिए 263 इंटरनेशनल मैच खेले जिनमें 175 एकदिवसीय और 88 टेस्ट मैच शामिल हैं. इनके नाम कुल 7516 इंटरनेशनल रन और 544 विकेट दर्ज हैं. जब-जब पाकिस्तान का वर्ल्ड कप इतिहास देखा जाता हैं Cricket World Cup Winners List Captain में इमरान खान का नाम आता हैं.

[5] अर्जुन रणतुंगा (श्रीलंका)

श्रीलंका ने पहला क्रिकेट वर्ल्ड कप वर्ष 1996 में अर्जुन रणतुंगा की कप्तानी में जीता था. इस जीत के साथ ही श्रीलंका के कप्तान ने का नाम Cricket World Cup Winners List Captain में जुड़ गया. क्रिकेट वर्ल्ड कप 1996 का आयोजन भारत-पाकिस्तान और श्रीलंका में हुआ था.

फाइनल में श्रीलंका ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर अर्जुन रणतुंगा की कप्तानी में यह वर्ल्ड कप जीता था. अर्जुन रणतुंगा ने फाइनल मैच में नाबाद 47 रनों की पारी खेली थी और श्रीलंका ने यह मैच 7 विकेट से जीता था.

अर्जुन रणतुंगा का क्रिकेट कैरियर-

FormatsMatchRunsAvg.10050Wickets
Odi269745635.8444979
Test93510535.6943816

क्रिकेट वर्ल्ड कप जीतने वालों कप्तानों की सूचि में अर्जुन रणतुंगा का नाम हमेशा रहेगा.

[6] स्टीव वां (ऑस्ट्रेलिया)

वर्ष 1999 में आयोजित क्रिकेट वर्ल्ड कप ऑस्ट्रेलिया ने स्टीव वां की कप्तानी में जीता था. यह ऑस्ट्रेलिया का दूसरा क्रिकेट वर्ल्ड कप था इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने वर्ष 1987 में एलन बॉर्डर की कप्तानी में पहला क्रिकेट वर्ल्ड कप जीता था. दूसरे वर्ल्ड कप जीत के साथ स्टीव वां का नाम भी Cricket World Cup Winners List Captain में शामिल हो गया.

वर्ल्ड कप 1999 का फाइनल पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बिच खेला गया था. जिसे ऑस्ट्रेलिया ने 8 विकेट से जीता.

स्टीव वां का क्रिकेट कैरियर-

FormatsMatchRunsAvg.10050Wickets
Odi756932.90345195
Test1681092751.06325092

स्टीव वां दूसरे ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी हैं जिनका नाम क्रिकेट वर्ल्ड कप जीतने वाले कप्तानों की सूचि में शामिल हैं.

[7] रिकी पोंटिंग (ऑस्ट्रेलिया)

वर्ल्ड कप 2003 का आयोजन दक्षिण अफ्रीका में हुआ था. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बिच खेले गए फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 125 रनों से पराजित कर तीसरी बार वर्ल्ड चैंपियन बनी थी. एलन बॉर्डर और स्टीव वां के बाद रिकी पोंटिंग तीसरे कप्तान थे जिनकी कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड कप जीता.

इतना ही नहीं क्लाइव लॉयड और रिकी पोंटिंग दो ऐसे कप्तान हुए हैं जिनकी कप्तानी में टीम ने 2-2 बार वर्ल्ड कप जीता. Cricket World Cup Winners List Captain में रिकी पोंटिंग दूसरे ऐसे कप्तान हैं जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया को लगातार 2 बार वर्ल्ड चैंपियन बनाया था. रिकी पोंटिंग की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया ने 2003 और 2007 का क्रिकेट वर्ल्ड कप जीता था.

रिकी पोंटिंग का क्रिकेट कैरियर-

Cricket World Cup Winners List Captain लिस्ट में शामिल रिकी का क्रिकेट कैरियर इस तरह रहा-

FormatsMatchRunsAvg.10050Wickets
Test1681337851.8541625
Odi3751370442.0330823

क्रिकेट वर्ल्ड कप विनर्स लिस्ट में शामिल कप्तानों में रिकी पोंटिंग का नाम इसलिए अहम् हैं क्योंकि इन्होंने ने अपनी कप्तानी में टीम को 2 बार चैंपियन बनाया था.

[8] महेंद्र सिंह धोनी (भारत)

Cricket World Cup Winners List Captain में शामिल महेंद्र सिंह धोनी दूसरे इंडियन क्रिकेट कप्तान हैं इनकी कप्तानी में वर्ष 2011 में भारत ने दूसरी बार क्रिकेट वर्ल्ड कप जीता था. इससे पहले वर्ष 1983 में कपिल देव की कप्तानी में भारत ने यह कप जीता था. धोनी की कप्तानी में भारत ने एशिया कप, आई.सी.सी. चैंपियंस ट्रॉफी और क्रिकेट वर्ल्ड कप के साथ-साथ वर्ष 2007 का पहला T-20 क्रिकेट वर्ल्ड कप भी जीता था.

धोनी भारत के ऑल टाइम बेस्ट कप्तानों की सूचि में अव्वल नंबर पर हैं. वर्ष 2011 के क्रिकेट वर्ल्ड कप फाइनल में धोनी ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए नाबाद 91 रन बनाए साथ ही गौतम गंभीर ने भी 97 रनों की लाजवाब पारी खेली थी. इस मैच में भारत ने श्रीलंका को 6 विकेट से हराया था.

धोनी का क्रिकेट कैरियर-

FormatsMatchRunsAvg.10050Wickets
Test90487638.0963300
Odi3501077350.57107301
T2098161737.6000200

Cricket World Cup Winners List Captain में अपना नाम दर्ज करा चुके धोनी भारतीय क्रिकेट को नई ऊंचाइयों पर लेकर गए. क्रिकेट वर्ल्ड कप विनर्स लिस्ट में शामिल में कप्तानों में धोनी सबसे सफल कप्तान हैं.

[9] माइकल क्लार्क (ऑस्ट्रेलिया)

माइकल क्लार्क ने ऑस्ट्रेलिया को वर्ष 2015 में विश्व विजेता बनाया था यह ऑस्ट्रेलिया का रिकॉर्ड 5वा वर्ल्ड कप था. Cricket World Cup Winners List Captain में माइकल क्लार्क का नाम भी जुड़ गया. साल 2015 में खेले गए इस वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को 7 विकेट से हराया था. इस मैच में कप्तान क्लार्क ने 74 रनों की पारी खेली थी.

एलन बॉर्डर, स्टीव वां और रिकी पोंटिंग के बाद माइकल क्लार्क ऐसे ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी बने जिनका नाम Cricket World Cup Winners List Captain में शामिल हुआ.

माइकल क्लार्क का क्रिकेट कैरियर-

FormatsMatchRunsAvg.10050Wickets
Test115864349.10282731
Odi245798144.5885857
T203448821.2100106

माइकल क्लार्क का नाम ऑस्ट्रेलिया के सफलतम कप्तानों में से एक हैं.

[10] इयोन मॉर्गन (इंग्लैंड)

इंग्लैंड को क्रिकेट का जन्मदाता कहा जाता हैं लेकिन क्रिकेट वर्ल्ड कप इतिहास के 44 सालों बाद इयोन मॉर्गन की कप्तानी में वर्ष 2019 में न्यूजीलैंड को हराकर इंग्लैंड ने पहली बार क्रिकेट वर्ल्ड कप जीता था. Cricket World Cup Winners List Captain में इयोन मॉर्गन पहले इंग्लिश कप्तान हैं.

वर्ष 2019 का वर्ल्ड कप इंग्लैंड में ही खेला गया था. यह वर्ल्ड कप का 12 वा संस्करण था. अब तक खेले गए 12 वर्ल्ड कप को 10 कप्तानों ने जीता हैं जिनमें रिकी पोंटिंग और क्लाइव लॉयड ने 2-2 बार अपनी टीम को चैंपियन बनाया था.

इयोन मॉर्गन का क्रिकेट कैरियर-

FormatsMatchRunsAvg.10050Wickets
Test1670030.432300
Odi248770132.29144700
T20115245828.5801400

अपनी टीम को क्रिकेट वर्ल्ड कप जीताने वाले कप्तानों में इयोन मॉर्गन का नाम शामिल हैं जिन्होंने बार इंग्लैंड को वर्ल्ड चैंपियन बनाया था.

11. पैट कमिंस (ऑस्ट्रेलिया)

पैट कमिंस की कप्तानी ने ऑस्ट्रेलिया ने भारत में आयोजित क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 जीता.

सारांश

अब तक 10 कप्तानों ने 12 क्रिकेट वर्ल्ड कप में अपनी-अपनी टीम को वर्ल्ड चैंपियन बनाया हैं. रिकी पोंटिंग और क्लाइव लॉयड ने 2-2 बार जबकि अन्य ने 1-1 बार विश्व विजेता बनाया हैं. यहाँ संक्षिप्त में List of Cricket World Cup winning captains दी गई हैं-

S.N.Captain NameWorld Cup (Year)WinnerTimes
1Clive Lloyd1975,1979West Indies2
2Kapil Dev1983India1
3Allen Border1987Australia1
4Imran Khan1992Pakistan1
5Arjuna Ranatunga1996Srilanka1
6Steve Waugh1999Australia1
7Ricky Ponting2003,2007Australia2
8M.S. Dhoni2011India1
9Michael Clarke2015Australia1
10Eoin Morgan2019England1
11Pat Cummins2023Australia1
List of Cricket World Cup-winning captains

List of Cricket World Cup winning captains देखने से आपको अब तक क्रिकेट वर्ल्ड कप जीतने वाले कप्तानों की जानकारी मिल चुकी हैं.

यह भी पढ़ें-

Cricket Asia Cup Winners List In Hindi (क्रिकेट एशिया कप विनर्स लिस्ट).
Cricket World Cup 1983 India Team Players List (1983 वर्ल्ड कप की भारतीय टीम).
ODI Cricket World Cup Winners List In Hindi (क्रिकेट वर्ल्ड कप विनर्स लिस्ट).
Cricket Game For Laptop 2023 (Hindi).

No comments

Powered by Blogger.