क्रिकेट World Cup 1983 India Team Players List और प्रदर्शन

Cricket World Cup 1983 India Team Players List: क्रिकेट वर्ल्ड कप 1983 भारतीय क्रिकेट इतिहास का सबसे अद्भुद पल माना जाता हैं, जब भारत ने 24 वर्षीय युवा खिलाड़ी कपिल देव के नेतृत्व में क्लाइव लॉयड की मजबूत और शुरूआती 2 वर्ल्ड कप विजेता टीम को हराकर इतिहास रच दिया था. यह भारत की पहली वर्ल्ड कप ट्रॉफी थी. किसी ने सपने में भी नहीं सोचा था कि भारतीय टीम नॉकऑउट मुकाबले तक भी पहुँच पाएगी लेकिन किस्मत कहे या मेहनत भारत ने 1983 का वर्ल्ड कप जीतकर सभी क्रिकेट जानकारों को चौंका दिया था.

वर्ल्ड कप 1983 में टीम इंडिया को विश्व विजेता बनाने वाले खिलाड़ी कौन थे? इस बारे में बहुत कम ही लोग जानते होंगे, ज्यादातर लोग सिर्फ कप्तान कपिल देव का नाम जानते हैं. लेकिन भारत को पहला वर्ल्ड कप जिताने वाले खिलाड़ियों को कोई नहीं जनता हैं. इस लेख में हम आपको Cricket World Cup 1983 India Team Players List बताने जा रहे हैं ताकि आप भारत का नाम गौरान्वित करने वाले वर्ल्ड कप विनर्स खिलाड़ियों का नाम जान सके.

क्रिकेट वर्ल्ड कप 1983 इंडिया टीम के प्लेयर्स ने 25 जून 1983 को भारतीय क्रिकेट का नाम और मान बढ़ाया, चलिए जानते हैं भारत को पहली बार क्रिकेट में विश्व विजेता बनाने वाले खिलाड़ियों के बारे में.

Cricket World Cup 1983 India Team Players List Hindi

Cricket World Cup 1983 India Team Players List में शामिल खिलाड़ियों का चयन, चयन समिति के अध्यक्ष गुलाम अहमद द्वारा किया गया था. इस समिति में अध्यक्ष गुलाम अहमद के अलावा और कई सदस्य भी शामिल थे जिनमें बिशन सिंह बेदी, चंदू बोर्डे, पंकज रॉय और चंदू सरवटे आदि ने मिलकर विश्वकप 1983 की टीम का चयन किया था.

Cricket World Cup 1983 India Team Players List निम्नलिखित हैं-

खिलाड़ी का नामजन्म दिनांकवर्ष 1983 में उम्रबल्लेबाजी स्टाइलगेंदबाजी स्टाइलप्रथम श्रेणी टीम
1. कपिल देव (कप्तान)24राइट हैंडराइट हैंड मीडियम फ़ास्टहरियाणा
2. मोहिंदर अमरनाथ
(उप कप्तान)
24-09-195033राइट हैंडराइट हैंड मीडियमदिल्ली
3. कीर्ति आज़ाद02-01-195924राइट हैंडराइट हैंड ऑफ स्पिनदिल्ली
4. रोजर बिन्नी19-07-195528राइट हैंडराइट हैंड मीडियम फ़ास्टकर्नाटक
5. सुनील गावस्कर10-07-194934राइट हैंडराइट हैंड मीडियम
राइट हैंड ऑफ ब्रेक
मुंबई
6. सैयद किरमानी29-12-194439राइट हैंडविकेट कीपरकर्नाटक
7. मदन लाल20-03-195132राइट हैंडराइट हैंड मीडियमदिल्ली
8. संदीप पाटिल18-08-195627राइट हैंडराइट हैंड मीडियममुंबई
9. बलविंदर संधू03-08-195627राइट हैंडराइट हैंड मीडियम फ़ास्टमुंबई
10. यशपाल शर्मा11-08-195429राइट हैंडराइट हैंड मीडियमपंजाब
11. रवि शास्त्री27-05-196221राइट हैंडलेफ्ट हैंड ऑफ स्पिनमुंबई
12. कृष्णमाचारी श्रीकांत21-12-195924राइट हैंडराइट हैंड मीडियम
राइट हैंड ऑफ ब्रेक
तमिलनाडु
13. सुनील वाल्सन02-10-195825राइट हैंडलेफ्ट हैंड मीडियमदिल्ली
14. दिलीप वेंगसरकर06-04-195627राइट हैंडराइट हैंड मीडियममुंबई
(Cricket World Cup 1983 India Team Players List)

क्रिकेट वर्ल्ड कप 1983 में इंडिया टीम प्लेयर्स लिस्ट के संभावितों में निम्नलिखित खिलाड़ियों का नाम भी शामिल था-

गुंडप्पा विश्वनाथ, मनिंदर सिंह, टी.ए. शेखर, सुरिंदर अमरनाथ, अशोक मल्होत्रा, अंशुमन गायकवाड़, श्रीनिवासराघवन वेंकटराघवन आदि. कुल मिलाकर वर्ल्ड कप 1983 के लिए 22 खिलाड़ियों का नाम संभावितों की लिस्ट में था जिनमें से 14 खिलाड़ी इंग्लैंड में हुए क्रिकेट वर्ल्ड कप 1983 के लिए चुने गए.

वर्ष 1983 में इंग्लैंड में खेले गए इस विश्व कप का नाम “प्रूडेंशियल 1983 वर्ल्ड कप” था. इस विश्व विजेता टीम के मैनेजर का नाम पी.आर. मान सिंह था.

1983 वर्ल्ड कप विनर टीम मैनेजर

जैसा की अपने ऊपर पढ़ा वर्ल्ड कप 1983 विनर टीम के मैनेजर का नाम पी.आर. मान सिंह था. यह भी क्रिकेट खिलाड़ी थे, सब इनको मान साहब के नाम से जानते थे. इन्होंने 4 भारतीय खिलाड़ियों को उनकी वाइफ को साथ ले जाने, लंदन में घूमने और खिलाड़ियों की बस में सफर करने की परमिशन दी थी. वर्ल्ड कप 1983 पर आधारित फिल्म में अभिनेता पंकज त्रिपाठी ने टीम मैनेजर पी.आर. मान सिंह का रोल अदा किया था.

क्रिकेट वर्ल्ड कप 1983 इंडिया टीम प्लेयर्स लिस्ट

अब इस लेख में हम Cricket World Cup 1983 India Team Players List में शामिल प्लेयर्स के बारे में विस्तार से चर्चा करेंगे. Cricket World Cup 1983 India Team Players List में मुख्य निम्न खिलाड़ी थे-

[1] कपिल देव

जब भी क्रिकेट की बात होती हैं कपिल देव का जिक्र होता हैं क्योंकि भारत पहली बार इनकी कप्तानी में ही वर्ल्ड कप विजेता बना था. वर्ल्ड कप इतिहास में आज तक कपिल देव विश्व कप जीतने वाले सबसे युवा कप्तान हैं. जब भारत ने प्रथम बार 1983 में वर्ल्ड कप जीता था तब कपिल देव की आयु मात्र 24 वर्ष थी. ना सिर्फ भारत बल्कि विश्व के क्रिकेट जानकारों में से किसी ने भी यह नहीं सोचा था कि भारत नॉकआउट मुकाबले तक भी पहुँच पाएगी लेकिन कपिल देव के नेतृत्व में करिश्माई प्रदर्शन करते हुए भारत ने क्रिकेट वर्ल्ड कप 1983 जीत लिया।

यही वजह हैं Cricket World Cup 1983 India Team Players List में हमने सबसे पहले कपिल देव का जिक्र किया हैं. जब 1983 वर्ल्ड कप के क्वार्टर फाइनल में जब ज़िम्बाब्वे के खिलाफ 17 रनों के स्कोर पर 5 विकेट खोकर भारत संघर्ष कर रहा था तब कपिल देव ने अविश्वसनीय 175 (138 बॉल) रनों की पारी खेली थी. जिसकी बदौलत भारत ने यह मैच 31 रनों से जीता था.

इतना ही नहीं भारत और वेस्टइंडीज के बिच खेले गए फाइनल मुकाबले में कपल देव ने 11 ओवर गेंदबाजी की और मात्र 21 रन खर्च किए साथ ही एक विकेट भी लिया था. कपिल देव ने वर्ल्ड कप 1983 में 8 मैचों में 17 विकेट हासिल किए और 60 के औसत से 303 रन भी बनाए.

वर्तमान में कपिल देव क्रिकेट एक्सपर्ट के तौर पर टीवी चैनल्स और मैदान में नजर आते हैं. साथ ही इस सफल बिज़नेसमैन भी हैं. वो रेस्तरां और होटल्स के मालिक हैं.

[2] मोहिंदर अमरनाथ

वर्ल्ड कप 1983 विनर टीम में शामिल मोहिंदर अमरनाथ भारतीय टीम के उप कप्तान थे. वेस्टइंडीज के खिलाफ फाइनल मैच में इन्होंने 7 ओवर में मात्र 12 रन देकर 3 विकेट लिए थे और 26 रनों की अहम् पारी भी खेली थी. भारतीय टीम के वर्ल्ड कप 1983 की जीत में इनका महत्वपूर्ण योगदान था. एक बेहतरीन ऑलराउंडर के रूप में आज भी इनको याद किया जाता हैं.

Cricket World Cup 1983 India Team Players List में शामिल अमरनाथ सन्यास लेने के बाद बांग्लादेश की क्रिकेट टीम से जुड़े लेकिन 1996 के वर्ल्ड कप में ख़राब प्रदर्शन के बाद इनको पद से हटा दिया गया था. आज भी अमरनाथ क्रिकेट एक्सपर्ट के तौर भी टीवी चैनल्स पर नजर आते हैं.

वर्ल्ड कप 1983 के फाइनल में मोहिंदर अमरनाथ को मैन ऑफ़ दी मैच चुना गया था.

[3] कीर्ति आज़ाद

कीर्ति आजाद का जन्म 19 जुलाई 1955 में बिहार में हुआ था. कीर्ति आज़ाद क्रिकेट वर्ल्ड कप 1983 इंडिया टीम प्लेयर्स लिस्ट में शामिल एक बेहतरीन ऑलराउंडर खिलाड़ी हैं. 1983 के वर्ल्ड कप में कीर्ति आज़ाद को ज्यादा गेंदबाजी करने का मौका नहीं मिला। इन्होंने मात्र 17 ओवर फेंके थे जिनमें 2.47 को इकोनॉमी से गेंदबाजी की. इनके पिता बिहार के मुख्यमंत्री रह चुके हैं.

क्रिकेट से सन्यास लेने के बाद ये भी भारतीय राजनीती में सक्रीय हो गए. वर्ष 2014 में हुए लोकसभा चुनाव में कीर्ति आज़ाद ने बीजेपी की और से बिहार की दरभंगा सीट से चुनाव लड़ा और जीत गए लेकिन वर्ष 2019 में हुए लोकसभा चुनाव में इन्होंने कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ा लेकिन हार का सामना करना पड़ा. कीर्ति आज़ाद Cricket World Cup 1983 India Team Players List में शामिल एक बेहतरीन खिलाड़ी के साथ-साथ राजनीतिज्ञ भी हैं.

[4] रोजर बिन्नी

रोजर बिन्नी 1983 वर्ल्ड कप विनर टीम के महत्वपूर्ण सदस्य थे. यह पहले एंग्लो-इंडियन खिलाड़ी भी हैं. इनका बेटा स्टुअर्ट बिन्नी भी भारत के लिए क्रिकेट खेल चुके हैं. इन्होंने भारत के लिए 27 टेस्ट मैच और 72 एकदिवसीय मैच खेले हैं. 1983 वर्ल्ड कप फाइनल में इन्होंने 10 ओवर में 23 रन देकर 1 विकेट चटकाया था. इस प्रतियोगिता में भारत के सबसे सफल गेंदबाजों में शामिल रोजर बिन्नी ने सर्वाधिक 18 विकेट हासिल किए.

Cricket World Cup 1983 India Team Players List में शामिल रोजर बिन्नी को 27 सितम्बर 2012 में टीम इंडिया का मुख्य चयनकर्ता बनाया गया.

[5] सुनील गावस्कर

10 जुलाई 1949 को जन्में सुनील गावस्कर को लिटिल मास्टर के नाम से भी जाना जाता हैं. वर्ल्ड कप 1983 के फाइनल में मात्र 2 रन बनाए. पुरे विश्व कप में इनका प्रदर्शन बहुत सामान्य रहा लेकिन वर्ल्ड कप से पहले और बाद में इन्होंने अपनी बल्लेबाजी से अच्छे-अच्छे गेंदबाजों के छक्के छुड़ा दिए थे.

वर्ष 1987 में क्रिकेट से सन्यास लेने के बाद अंतरिम BCCI अध्यक्ष, ICC क्रिकेट कमेटी के अध्यक्ष, ICC मैच रेफरी, MCA उपाध्यक्ष रह चुके हैं. Cricket World Cup 1983 India Team Players List में शामिल लिटिल मास्टर सुनील गावस्कर अब क्रिकेट कमेंट्री करते हैं. आईपीएल 2023 में सुनील गावस्कर ने महेंद्र सिंह धोनी से अपनी शर्ट पर ऑटोग्राफ लिया था.

[6] सैयद किरमानी

29 दिसम्बर 1944 के दिन सैयद किरमानी का जन्म हुआ था. वर्ल्ड कप 1983 में इन्होंने विकेट कीपर की भूमिका निभाई थी. 80 के दशक के बेहतरीन विकेट कीपरों में इनकी गिनती होती हैं. वर्ल्ड कप 1983 में भी सैयद किरमानी का प्रदर्शन बल्ले और विकेट के पीछे शानदार रहा था.

इन्होंने भारत के लिए 88 टेस्ट मैच और 49 एकदिवसीय मैच खेले, इनमें इन्होंने कुल मिलाकर 234 शिकार विकेट के पीछे से किए. Cricket World Cup 1983 India Team Players List में शामिल सैयद किरमानी ने 1983 वर्ल्ड कप फाइनल में 43 गेंदों में 14 रनों की पारी खेली थी.

वर्तमान में सैयद किरमानी विभिन्न टीवी चैनल पर क्रिकेट एक्सपर्ट के तौर पर नजर आते हैं और ज्यादातर समय अपनी फैमिली के साथ बिताते हैं.

[7] मदन लाल

World Cup 1983 के स्टार खिलाड़ियों में शामिल मदन लाल एक शानदार गेंदबाज थे. वर्ल्ड कप 1983 में भी इन्होंने अच्छी गेंदबाजी करते हुए 8 मैचों में 16.76 के औसत से 17 विकेट हासिल किए थे. इनसे ज्यादा विकेट रोजर बिन्नी के थे. इंडियन क्रिकेटर मदन लाल ने वर्ष 1987 में अपना अंतिम इंटरनेशनल मैच खेला था.

वर्ल्ड कप 1983 के फाइनल में मदन लाल ने कमाल का खेल दिखाया था. इस मैच में इन्होंने 17 रन बनाए और 12 ओवर में 31 रन देकर महत्वपूर्ण 3 विकेट झटके. Cricket World Cup 1983 India Team Players List में शामिल मदन लाल वर्ष 2009 में राजनीती में कदम रखा था.

[8] संदीप पाटिल

संदीप पाटिल का जन्म 18 अगस्त 1956 में हुआ था. वर्ल्ड कप 1983 के फाइनल मैच में संदीप पाटिल ने 27 रनों की बेशकीमती पारी खेली. ये एक बेहतरीन ऑलराउंडर के तौर पर जाने जाते हैं. इन्होंने भारत के लिए 29 टेस्ट मैच खेले जिनमें 9 विकेट हासिल किए और 1588 रन बनाए साथ ही 45 एकदिवसीय मैचों में 1005 रन्स बनाए.

Cricket World Cup 1983 India Team Players List में शामिल संदीप पाटिल क्रिकेट से सन्यास लेने के बाद केन्या क्रिकेट टीम के मुख्य भी रह चुके हैं. वर्ल्ड कप 2003 में बड़ा उलटफेर करते हुए केन्या की टीम सेमीफइनल में पहुँच गई थी, इस समय केन्या के कोच संदीप पाटिल ही थे.

संदीप पाटिल वर्ष 2012 से 2016 तक BCCI की चयन समिति के अध्यक्ष भी रहे हैं. वर्तमान में संदीप पाटिल को क्रिकेट एक्सपर्ट के तौर पर टीवी पर देखा जाता हैं.

[9] बलविंदर संधू

3 अगस्त 1964 के दिन बलविंदर संधू का जन्म मुंबई में हुआ था. क्रिकेट वर्ल्ड कप 1983 में इनको ज्यादा मौके नहीं मिले थे. वर्ल्ड कप फाइनल में 11वें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए महत्वपूर्ण 22 रन बनाए और 9 ओवर में 32 रन देकर 2 विकेट भी लिए थे. Cricket World Cup 1983 India Team Players List में शामिल बलविंदर संधू ने भारत के लिए 8 टेस्ट मैच और 22 एकदिवसीय मैच खेले और 26 इंटरनेशनल विकेट हासिल किए.

वर्ष 1984 के बाद से ही बलविंदर संधू ने क्रिकेट को अलविदा कह दिया था. उसके बाद यह मुंबई और पंजाब के कोच भी रहे.

[10] यशपाल शर्मा

यशपाल शर्मा का जन्म 11 अगस्त 1954 को हुआ था. यशपाल शर्मा एक बेहतरीन बल्लेबाज थे. वर्ल्ड कप 1983 में भारत के लिए उन्होंने कई अहम पारियां खेली थी. भारत और वेस्टइंडीज के बिच खेले गए पहले मैच में उन्होंने 89 रन बनाए, वहीं सेमीफाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ 61 रन बनाए.

वहीं वर्ल्ड कप 1983 के फाइनल मैच में यशपाल शर्मा ने 11 रन बनाए. Cricket World Cup 1983 India Team Players List में शामिल यशपाल शर्मा ने 8 मैच में 240 रन बनाए इस दौरान इनका औसत 34.29 का रहा. वर्ल्ड कप 1983 के प्लेयर यशपाल शर्मा का हार्ट अटैक के कारण 13 जुलाई 2021 के दिन निधन हो गया.

[11] रवि शास्त्री

रवि शास्त्री का जन्म 27 मई 1962 के दिन हुआ था. रवि शास्त्री एक अच्छे ऑलराउंडर खिलाड़ी थे. इन्होंने भारत के लिए 80 टेस्ट में 3830 रन बनाए और 151 विकेट हासिल किए वही 150 एकदिवसीय मैच में 3108 रन बनाए और 129 विकेट हासिल किए. Cricket World Cup 1983 India Team Players List में शामिल रवि शास्त्री भारतीय टीम के कोच रह चुके हैं.

वर्ल्ड कप 1983 के फाइनल में इनको खेलने का मौका नहीं मिला था.

[12] कृष्णमाचारी श्रीकांत

कृष्णमाचारी श्रीकांत का जन्म 21 दिसम्बर 1959 में हुआ था. कृष्णमाचारी श्रीकांत का नाम 80 के दशक के सबसे विस्फोटक ओपनिंग बल्लेबाजों में गिना जाता हैं. Cricket World Cup 1983 India Team Players List में शामिल इस विस्फोटक बल्लेबाज ने फाइनल में 37 रनों की शानदार पारी खेली थी.

2011 का वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम के चयनकर्ता श्रीकांत अब क्रिकेट में कमेंट्री करते हैं. वर्ष 1992 में कृष्णमाचारी श्रीकांत ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच खेला था.

[13] सुनील वाल्सन

सुनील वाल्सन का जन्म 2 अक्टूबर 1958 को हुआ था. Cricket World Cup 1983 India Team Players List में इनका नाम भी शामिल था. इन्हें वर्ल्ड कप 1983 में एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला था. वर्ष 1981 से लेकर 1987 तक इन्होंने भारत के लिए एक शानदार तेज़ गेंदबाज की भूमिका निभाई थी.

[14] दिलीप वेंगसरकर

दिलीप वेंगसरकर का जन्म 6 अप्रैल 1956 में हुआ था. यह भी Cricket World Cup 1983 India Team Players List में शामिल हैं. दिलीप वेंगसरकर ने भारत के लिए 116 टेस्ट मैच खेले जिनमें 6868 रन बनाए और 129 एकदिवसीय मैचों में 3508 रन बनाए हैं.

भारतीय क्रिकेट में दिलीप वेंगसरकर का शानदार योगदान रहा हैं, क्रिकेट से सन्यास लेने का बाद दिलीप वेंगसरकर अब कभी-कभी क्रिकेट कमेंट्री करते हुए दिखाई देते हैं.

वर्ल्ड कप 1983: संभावितों में शामिल लेकिन नहीं चुने गए खिलाड़ी

यहाँ आपकी जानकारी के लिए उन क्रिकेट खिलाड़ियों की लिस्ट दी जा रही हैं जो वर्ल्ड कप 1983 के संभावितों में शामिल थे लेकिन Cricket World Cup 1983 India Team Players List में जगह नहीं बना सके.गुंडप्पा विश्वनाथ, मनिंदर सिंह, टी.ए. शेखर, सुरिंदर अमरनाथ, अशोक मल्होत्रा, अंशुमन गायकवाड़, श्रीनिवासराघवन वेंकटराघवन

क्रम संख्याखिलाड़ी का नाम.
गुंडप्पा विश्वनाथ.
2.मनिंदर सिंह.
3.टी.ए. शेखर.
4.सुरिंदर अमरनाथ.
5.अशोक मल्होत्रा.
6.अंशुमन गायकवाड़.
7.श्रीनिवासराघवन वेंकटराघवन.
[उपरोक्त खिलाड़ी Cricket World Cup 1983 India Team Players List में शामिल नहीं थे]

सारांश

दोस्तों यह लेख पढ़ने के बाद 1983 वर्ल्ड कप में कौन कौन खिलाडी थे? या Cricket World Cup 1983 India Team Players List में शामिल खिलाड़ियों के बारें में पढ़ा. यह भारत का प्रथम विश्व कप था. अब तक भारत ने 2 बार यह कप जीता हैं. दूसरी बार महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में वर्ष 2011 में भारत ने वर्ल्ड कप जीता था. क्रिकेट वर्ल्ड कप 2003 और क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में भारत उपविजेता रहा.

वर्ल्ड कप 1983 से सम्बंधित प्रश्न-उत्तर

[1] 1983 में टीम इंडिया के कप्तान कौन थे?

उत्तर- कपिल देव.

[2] 1983 विश्व कप का मैन ऑफ़ द मैच कौन था?

उत्तर- मोहिंदर अमरनाथ।

[3] 1983 के विश्व कप में भारत ने कितने रन बनाए थे?

उत्तर- 54.4 ओवर में 183 पर ऑल आउट.

[4] वर्ल्ड कप 1983 में भारत की ओर से सबसे अधिक विकेट लेने वाला गेंदबाज कौन था?

उत्तर- रोजर बिन्नी 18 विकेट।

[5] वर्ल्ड कप फाइनल 1983 में भारत की ओर से सबसे अधिक रन बनाने वाला कौन था?

उत्तर- कृष्णमाचारी श्रीकांत ने 37 रन बनाए थे.

[6] 1983 वर्ल्ड कप में कौन कौन खिलाड़ी थे?

उत्तर- 1983 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया में कपिल देव (कप्तान), मोहिंदर अमरनाथ (उप कप्तान), कीर्ति आजाद, रोजर बिन्नी, सुनील गावस्कर, सैयद किरमानी, मदन लाल, संदीप पाटिल, बलविंदर संधू, यशपाल शर्मा, रवि शास्त्री, कृष्णमाचारी श्रीकांत, सुनील वाल्सन, दिलीप वेंगसरकर आदि खिलाड़ी शामिल थे.

[7] वर्ल्ड कप 1983 में भारत ने फाइनल में किसको हराया था?

उत्तर- वर्ल्ड कप 1983 में भारत ने वेस्टइंडीज को हराया था.

[8] कपिल देव ने वर्ल्ड कप 1983 में 175 रन किसके खिलाफ बनाए थे?

उत्तर- कपिल देव ने सेमीफइनल में ज़िम्बाब्वे के खिलाफ 175 रनों की पारी खेली थी.

[9] 1983 में वर्ल्ड कप किस नाम से जाना जाता था?

उत्तर- 1983 में वर्ल्ड कप प्रूडेंशियल वर्ल्ड कप के नाम से जाना जाता था.

[10] 1983 में वर्ल्ड कप कितने ओवर का होता था?

उत्तर- 60 ओवर्स का.

यह भी पढ़ें-

    No comments

    Powered by Blogger.