Cricket Asia Cup Winner List Hindi 1984-2023 | एशिया कप विजेता सूची इतिहास |

Cricket Asia Cup Winner List Hindi: एशिया कप की शुरुआत वर्ष 1984 में हुई थी, तब से लेकर आज तक इसके 16 सीजन खेले जा चुके हैं. अब तक खेले गए 16 में से 8 बार एशिया कप का खिताब टीम इंडिया ने जीता हैं जो कि सबसे अधिक हैं. Asia Cup Winner List में सबसे पहला नाम भारत का ही आता. वर्ष 1984 में खेले गए एशिया कप के प्रथम संस्करण में भारत ने खिताब जीता था.

पहले एशिया कप 50-50 ओवर के फॉर्मेट में खेला जाता था लेकिन अब यह टी-20 फॉर्मेट में खेला जाने लगा हैं, भारत एशिया की एकमात्र ऐसी क्रिकेट टीम हैं जिसने दोनों फॉर्मेट में Asia Cup जीता हैं. एशिया कप विनर लिस्ट में आपको भारत और श्रीलंका का नाम सबसे अधिक बार देखने को मिलेगा. भारत ने 8 बार क्रिकेट एशिया कप जीता और श्रीलंका ने यह खिताब 6 बार जीता हैं.

वैसे भी एशिया में क्रिकेट में भारत और श्रीलंका का शुरू से दबदबा रहा हैं. वर्ष 2023 में खेले गए एशिया कप में भारत ने श्रीलंका को हराकर आठवीं बार यह टाइटल अपने नाम किया. इस लेख में आपको एशिया कप विनर लिस्ट (Asia Cup Winner List) के साथ-साथ विस्तृत रूप में एशिया कप की जानकारी मिलेगी.

Asia Cup Winner List Hindi (एशिया कप विनर लिस्ट)

Asia Cup Winner List को हम आपके लिए सारणी के रूप में लेकर आए हैं ताकि बहुत ही आसानी आप यह जान पाए कि किस वर्ष किस देश ने क्रिकेट एशिया कप का ख़िताब जीता. Asia Cup Winner List में आपको सबसे मजेदार बात यह देखने को मिलेगी कि अभी तक इस खिताब को सिर्फ तीन देश ही जीत पाए हैं जिनमें भारत, पाकिस्तान और श्रीलंका का नाम शामिल हैं. बांग्लादेश और अफगानिस्तान की क्रिकेट टीम अच्छी होने के बाद भी यह खिताब नहीं जीत पाई हैं.

हालाँकि बांग्लादेश ने 3 बार फाइनल खेला और सभी में उसको हार का सामना करना पड़ा, वहीं दूसरी तरफ अफगानिस्तान एक भी बार फाइनल में जगह नहीं बना पाया हैं.

क्रिकेट एशिया कप भारत ने 8 बार क्रमशः वर्ष 1984,1988, 1990-91, 1995, 2010, 2016, 2018 और 2023 में जीता जबकि श्रीलंका ने क्रिकेट एशिया कप 6 बार क्रमशः वर्ष 1986, 1997, 2004, 2008, 2014 और 2022 का टाइटल अपने नाम किया था जबकि पाकिस्तान ने यह खिताब महज 2 बार वर्ष 2000 और 2012 में जीता था.

Asia Cup Winner List Hindi में निन्मलिखित हैं-

क्रम संख्यावर्ष विजेता जीत का अंतरउपविजेता मेजबान/आयोजक
1.1984भारतभारत
(अधिक मैच जीत के आधार पर)
श्रीलंकायू.ए.ई.
2.1986श्रीलंका5 विकेटपाकिस्तानश्रीलंका
3.1988भारत6 विकेटश्रीलंकाबांग्लादेश
4.1990-91भारत7 विकेटश्रीलंकाभारत
5.1995भारत8 विकेटश्रीलंकायू.ए.ई.
6.1997श्रीलंका8 विकेटभारतश्रीलंका
7.2000पाकिस्तान39 रनश्रीलंकाबांग्लादेश
8.2004श्रीलंका25 रनभारतश्रीलंका
9.2008श्रीलंका100 रनभारतपाकिस्तान
10.2010भारत81 रनश्रीलंकाश्रीलंका
11.2012पाकिस्तान2 रनबांग्लादेशबांग्लादेश
12.2014श्रीलंका5 विकेटपाकिस्तानबांग्लादेश
13.2016भारत8 विकेटबांग्लादेशबांग्लादेश
14.2018भारत3 विकेटबांग्लादेशयू.ए.ई.
15.2022श्रीलंका23 रनपाकिस्तानश्रीलंका
16.2023भारत10 विकेटश्रीलंकाश्रीलंका/पाकिस्तान
Asia Cup Winner List Hindi

क्रिकेट एशिया कप का इतिहास (History Of Cricket Asia Cup)

क्रिकेट एशिया कप की शुरुआत वर्ष 1984 से हूई थी, तब से लेकर अब तक 15 बार क्रिकेट एशिया कप का आयोजन हो चूका हैं. एशिया कप का इतिहास क्रिकेट के लिए बहुत अच्छा रहा हैं. इसकी गणना एक बड़े टूर्नामेंट के तौर पर होती हैं. अब हम क्रिकेट एशिया कप का इतिहास Asia Cup Winner List के अनुसार पहले संस्करण से लेकर 15 वें संस्करण तक विस्तार से जानेंगे.

[1] क्रिकेट एशिया कप 1984

यह पहला क्रिकेट एशिया कप था जो यू.ए.ई. में खेला गया था. जिसमें भारत, पाकिस्तान और श्रीलंका की टीम ने भाग लिया था. प्रथम एशिया कप टूर्नामेंट में फाइनल मुकाबला नहीं खेला गया था बल्कि तीनों ही टीम्स के 2-2 मैच हुए थे. भारत ने अपने दोनों मैच जीतकर यह ख़िताब अपने नाम कर लिया था.

क्रिकेट एशिया कप का इतिहास पहले संस्करण में भारत की जीत के साथ शुरू हुआ था. इस टूर्नामेंट में भारत ने अपने दोनों मैच जीते, श्रीलंका ने 1 मैच जीता और पाकिस्तान दोनों मैच हार गया. दोनों मैच जीतने वाले भारत को एशिया कप का विजेता घोषित किया गया.

Cricket Asia Cup Winner List में सबसे पहले भारत का नाम जुड़ा था.

प्रथम एशिया कप में खेले गए मैचों का विवरण निम्नलिखित हैं-

पहला मैच: 6 अप्रैल 1984 (पाकिस्तान vs श्रीलंका)

इस मैच में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 187 रन बनाए. 188 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका की टीम ने 5 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया.

दूसरा मैच: 8 अप्रैल 1984 (भारत vs श्रीलंका)

इस मैच में श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 96 रन बनाए जिसे भारत ने बिना विकेट खोए हासिल कर लिया, इस तरह भारत ने यह मैच 10 विकेट से जीता.

तीसरा मैच: 13 अप्रैल 1984 (भारत vs पाकिस्तान)

इस मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 188 रन बनाए और पाकिस्तान के सामने 189 रन का लक्ष्य रखा लेकिन पाकिस्तान की टीम 134 रन बनाकर ऑल आउट हो गई. भारत ने यह मुकाबला 54 रनों से जीता था.

इस जीत के साथ ही भारत को एशिया कप के पहले संस्करण को जीतने का सौभाग्य मिला. तब से लेकर आज तक भारत Cricket Asia Cup Winner List में अपना दबदबा बनाकर रखा हैं. प्रथम एशिया कप में भारत के कप्तान सुनील गावस्कर थे.

[2] क्रिकेट एशिया कप 1986

एशिया कप के द्वितीय संस्करण का आयोजन 30 मार्च 1986 से 6 अप्रैल 1986 के मध्य श्रीलंका में हुआ था. इस एशिया कप में भारत ने हिस्सा नहीं लिया। मेजबान श्रीलंका के अलावा बांग्लादेश और पाकिस्तान ने इस टूर्नामेंट में भाग लिया था.

तीनों टीम्स ने 2-2 मुकाबले खेले। इस टूर्नामेंट का फाइनल श्रीलंका और पाकिस्तान के बिच हुआ था, जिसमें श्रीलंका ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर खिताब जीत लिया. इस जीत के साथ श्रीलंका का नाम भी Cricket Asia Cup Winner List में शामिल हो गया.

यह एशिया कप 45-45 ओवर का खेला गया था.

द्वितीय एशिया कप में खेले गए मैचों की लिस्ट

पहला मैच: 30 मार्च 1986 (पाकिस्तान vs श्रीलंका)

श्रीलंका में खेले गए इस मैच में पाकिस्तान में पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 45 ओवर में 197 रन बनाए और श्रीलंका के सामने 198 का लक्ष्य रखा. 198 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका की टीम 33.3 ओवर में मात्र 116 रन पर ऑल आउट हो गई और पाकिस्तान ने 81 रनों के बड़े अंतर से मैच जीतकर एशिया कप का शानदार आगाज किया.

दूसरा मैच: 31 मार्च 1986 (पाकिस्तान vs बांग्लादेश)

पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश ने 94 रन बनाए जवाब में पाकिस्तान ने 32.1 ओवर में 3 विकेट खोकर यह मुकाबला आसानी के साथ जीत लिया और इस जीत के साथ ही पाकिस्तान क्रिकेट एशिया कप के फाइनल में पहुँच गया.

तीसरा मैच: 2 अप्रैल 1986 (बांग्लादेश vs श्रीलंका)

बांग्लादेश और श्रीलंका दोनों ही एक-एक मैच पाकिस्तान से हार गए थे. यह मैच दोनों ही टीम्स के लिए अहम् था जो भी यह मैच जीतता फाइनल में प्रवेश करता. इस मैच में बांग्लादेश क्रिकेट टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 45 ओवर में 131 रन बनाए जवाब में श्रीलंका की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 31.3 ओवर में मात्र 3 विकेट खोकर यह लक्ष्य आसानी के साथ हासिल कर लिया। इस मैच में मिली जीत ने श्रीलंका को फाइनल में पहुँचा दिया.

चौथा मैच: 6 अप्रैल 1986, क्रिकेट एशिया कप फाइनल (पाकिस्तान vs श्रीलंका)

यह एशिया कप 1986 का फाइनल मुकाबला था जिसमें पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 45 ओवर में 191 रन बनाए। श्रीलंका ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 42.2 ओवर में मैच जीत लिया। इस जीत के साथ ही श्रीलंका का नाम Cricket Asia Cup Winner List में शामिल हो गया. एशिया कप इतिहास का श्रीलंका दूसरा चैंपियन था. इस समय श्रीलंका के कप्तान दिलीप मेंडिस थे.

[3] एशिया कप 1988

एशिया कप का इतिहास देखा जाए तो वर्ष 1988 में बांग्लादेश में यह कप खेला गया था. बांग्लादेश पहली बार ICC के किसी बड़े टूर्नामेंट का आयोजन कर रहा था. Cricket Asia Cup Winner List में भारत का नाम दूसरी बार दर्ज हुआ.

एशिया कप 1988, मुख्य बातें-

(1) यह टूर्नामेंट 27 अक्टूबर से 4 नवंबर के बिच खेला गया था.

(2) इसमें भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका और बांग्लादेश की टीमों ने भाग लिया.

(3) भारत ने श्रीलंका को 6 विकेट से हराकर दूसरी बार एशिया कप जीता.

(4) इसमें भारत के कप्तान दिलीप वेंगसरकर थे.

[4] एशिया कप 1990-91

यह टूर्नामेंट का 4th संस्करण था जो भारत में खेला गया और इसमें पाकिस्तान ने हिस्सा नहीं लिया था. भारत में पहली बार एशिया कप का आयोजन हो रहा था.

एशिया कप 1990-91, मुख्य बातें-

(1) इसमें भारत, श्रीलंका और बांग्लादेश ने हिस्सा लिया था.

(2) भारत और श्रीलंका के बिच खेले गए फाइनल में भारत ने श्रीलंका को 7 विकेट से हराकर कुल मिलाकर तीसरी बार और लगातार दूसरी बार यह ख़िताब जीता था.

(3) इस समय भारत के कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन थे.

[5] एशिया कप 1995

एशिया कप 1995 की मुख्य बातें निम्नलिखित हैं-

(1) यह एशिया कप का पाँचवा संस्करण था.

(2) इसमें भारत,पाकिस्तान ,श्रीलंका और बांग्लादेश ने हिस्सा लिया था.

(3) यह टूर्नामेंट 5 अप्रैल से 14 अप्रैल के बिच खेला गया था.

(4) फाइनल में भारत ने श्रीलंका को 8 विकेट से हराकर लगातार तीसरी बार यह ख़िताब जीतकर Asia Cup Winner List में अपना दबदबा बना लिया.

(5) अब तक आयोजित 5 एशिया कप टाइटल में से भारत ने चार बार जीत दर्ज कर ली.

(6) मोहम्मद अजहरुद्दीन की कप्तानी में भारत ने लगातार दूसरी बार यह ख़िताब जीता.

[6] एशिया कप 1997

एशिया कप 1997 की मुख्य बातें/बिंदु निम्न हैं-

(1) यह 14 जुलाई से 26 जुलाई के बिच श्रीलंका में खेला गया था.

(2) इसमें भारत,पाकिस्तान ,श्रीलंका और बांग्लादेश ने हिस्सा लिया था.

(3) एशिया कप 1997 का विजेता श्रीलंका था जिसने फाइनल में भारत को 8 विकेट से हराया.

(4) इस टूर्नामेंट में श्रीलंका के कप्तान अर्जुन रणतुंगा थे.

[7] एशिया कप 2000

एशिया कप 2000 की मुख्य बातें/बिंदु निम्न हैं-

(1) यह टूर्नामेंट 29 मई से 7 जून के बिच बांग्लादेश में खेला गया था.

(2) इसमें भारत,पाकिस्तान ,श्रीलंका और बांग्लादेश ने हिस्सा लिया था.

(3) एशिया कप 2000 फाइनल में पाकिस्तान से श्रीलंका को 39 रन से हराकर पहली बार यह टाइटल जीता।

(4) इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान के कप्तान मोईन अली थे.

(5) Cricket Asia Cup Winner List में पहली बार पाकिस्तान का नाम जुड़ा.

[8] एशिया कप 2004

एशिया कप 2004 की मुख्य बातें/बिंदु निम्न हैं-

(1) यह कप 16 जुलाई से 1 अगस्त के बिच श्रीलंका में खेला गया था.

(2) पहली एशिया कप के इतिहास में हांगकांग और संयुक्त अरब अमीरात ने भाग लिया.

(3) इसमें भारत, पाकिस्तान , श्रीलंका, बांग्लादेश, हांगकांग और संयुक्त अरब अमीरात ने हिस्सा लिया था.

(4) इस टूर्नामेंट में कुल 13 मैच खेले गए. जिसमें श्रीलंका ने फाइनल में भारत को 25 रनों से हराकर ख़िताब अपने नाम कर लिया.

(5) इस टूर्नामेंट में श्रीलंका के कप्तान मर्वन अटापट्टू थे.

(6) एशिया कप विनर लिस्ट में श्रीलंका ने तीसरी बार अपना नाम दर्ज करवाया.

[9] एशिया कप 2008

एशिया कप 2008 की मुख्य बातें/बिंदु निम्न हैं-

(1) एशिया कप 2008 का आयोजन पाकिस्तान में हुआ था.

(2) इसमें कुल 6 टीम्स ने भाग लिया और फाइनल सहित 13 मुकाबले खेले गए.

(3) भारत, पाकिस्तान , श्रीलंका, बांग्लादेश, हांगकांग और संयुक्त अरब अमीरात ने हिस्सा लिया था.

(4) फाइनल में श्रीलंका ने भारत को 100 रनों से हराकर चौथी बार खिताब जीत लिया.

(5) एशिया कप विनर श्रीलंका टीम के कप्तान महेला जयवर्धने थे.

[10] एशिया कप 2010

एशिया कप 2010 की मुख्य बातें/बिंदु निम्न हैं-

(1) एशिया कप 2010 का आयोजन श्रीलंका में हुआ था.

(2) यह कप 15 जून से 24 जून के बिच खेला गया था.

(3) इसमें भारत, पाकिस्तान , श्रीलंका, बांग्लादेश ने भाग लिया.

(4) फाइनल में भारत ने मेजबान श्रीलंका को 81 रनों से पराजित किया था.

(5) इस समय भारत के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी थे.

(6) इस जीत के साथ भारत ने Cricket Asia Cup Winner List में छठी बार अपना नाम दर्ज करवाया.

[11] एशिया कप 2012

एशिया कप इतिहास के 11वें संस्करण की मुख्य बातें/बिंदु निम्न हैं-

(1) यह टूर्नामेंट 11 मार्च से 22 मार्च के बिच बांग्लादेश में खेला गया.

(2) इसमें भारत, पाकिस्तान , श्रीलंका, बांग्लादेश ने भाग लिया.

(3) फाइनल में पाकिस्तान ने बांग्लादेश को 2 रनों से पराजित कर दूसरी बार Asia Cup Winner List में अपना नाम दर्ज करवाया.

(4) पाकिस्तान के कप्तान मिस्बाह-उल-हक़ थे.

[12] एशिया कप 2014

एशिया कप 2014 की मुख्य बातें-

(1) लगातार दूसरी बार एशिया कप बांग्लादेश में खेला गया, जिसका आयोजन 25 फरवरी से 8 मार्च के बिच हुआ.

(2) लगातार दूसरी बार भारत फाइनल में जगह नहीं बना पाया.

(3) भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान समेत इस टूर्नामेंट में कुल 5 टीमों से भाग लिया था.

(4) फाइनल मैच पाकिस्तान और श्रीलंका के बिच खेला गया जिसमें श्रीलंका ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराया.

(5) श्रीलंका के विनिंग कप्तान एंजेलो मैथ्यूज थे.

[13] एशिया कप 2016

एशिया कप 2016 की मुख्य बातें-

(1) एशिया कप 2016 का आयोजन बांग्लादेश में हुए था, बांग्लादेश ने लगातार तीसरी बार मेजबानी की.

(2) इसका आयोजन 24 फ़रवरी से 6 मार्च के बिच हुआ.

(3) भारत ने फाइनल में बांग्लादेश को पराजित कर ख़िताब अपने नाम कर लिया.

(4) इस समय भारत के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी थे.

(5) भारत ने रिकॉर्ड एशिया कप विनर लिस्ट में छठी बार अपना नाम दर्ज करवाया.

[14] एशिया कप 2018

एशिया कप 2018 की मुख्य बातें-

(1) एशिया कप 2018 यू.ए.ई. में खेला गया था.

(2) इसमें भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान और हांगकांग ने भाग लिया था.

(3) यह टूर्नामेंट 15 सितम्बर से 28 सितम्बर के बिच खेला गया था.

(4) भारत ने फाइनल में बांग्लादेश को तीन विकेट से पराजित कर 7वीं बार खिताब जीता.

(5) एशिया कप विनर भारत के कप्तान रोहित शर्मा थे.

[15] एशिया कप 2022

एशिया कप 2022 की मुख्य बातें-

(1) एशिया कप का 15वा संस्करण 27 अगस्त से 11 सितम्बर के बिच श्रीलंका में खेला गया था.

(2) इसमें भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान और हॉन्गकॉन्ग ने भाग लिया था.

(3) फाइनल में श्रीलंका ने पाकिस्तान को 23 रनों से हराकर छठी बार खिताब जीता.

(4) एशिया कप विनर श्रीलंका का कप्तान दासुन सनाका थे.

[16] एशिया कप 2023

एशिया कप 2023 की मुख्य बातें-

(1) एशिया कप का 16 वां संस्करण 2023 में संयुक्त रूप से श्रीलंका और पाकिस्तान में खेला गया.

(2) इसमें भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान और नेपाल की टीमों ने हिस्सा लिया.

(3) भारत और श्रीलंका के बिच खेले गए फाइनल मुकाबले में श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी, श्रीलंका मात्र 50 रन पर ऑलआउट हो गई.

(4) भारत के तरफ से फाइनल में मोहम्मद सिराज ने 6 विकेट और हार्दिक पंड्या ने 3 विकेट झटके.

(5) भारत ने फाइनल में श्रीलंका को 10 विकेट से हराकर रिकॉर्ड 8 वीं बार ख़िताब अपने नाम किया.

(6) भारत ने यह ख़िताब रोहित शर्मा की कप्तानी में जीता.

एशिया कप का इतिहास एक बहुत अच्छे क्रिकेट टूर्नामेंट के तौर पर याद किया जाता हैं. जहाँ भारत ने सर्वाधिक 8 बार यह ख़िताब जीता हैं वहीं श्रीलंका ने 6 बार यह टाइटल अपने नाम किया हैं.

देश के अनुसार Asia Cup Winner List

Asia Cup Winner List में सबसे ऊपर भारत का नाम हैं क्योंकि भारत ने यह टूर्नामेंट सबसे अधिक 7 बार जीता हैं. भारत के बाद श्रीलंका का नाम हैं जिसने 6 बार यह खिताब जीता. देश के अनुसार Asia Cup Winner List निम्नलिखित हैं-

देश (County Name)विनर (Winner)रनर-अप (Runner-Up)
भारत (INDIA)0803
श्रीलंका (SRILANKA)06 07
पाकिस्तान (PAKISTAN)02 03
बांग्लादेश (BANGLADESH)00 03
अफगानिस्तान (AFGANISTAN)0000
UAE0000
हॉन्गकॉन्ग 0000
नेपाल0000
Country Wise Cricket Asia Cup Winner List

सारांश

क्रिकेट एशिया कप एक ऐसा टूर्नामेंट हैं जो सिर्फ एक महाद्वीप की टीम्स के बिच खेला जाता हैं. अब तक क्रिकेट एशिया कप का आयोजन 16 हो चूका हैं जिसमें सबसे अधिक भारत ने 8 बार जीत दर्ज करते हुए Cricket Asia Cup Winner List में पहले पायदान पर हैं. 6 बार जीतने वाला श्रीलंका Cricket Asia Cup Winner List में दूसरे स्थान पर हैं जबकि पाकिस्तान को 2 बार एशिया कप का खिताब मिला हैं.

एशिया कप खेलने वाली अन्य टीम्स को एक भी बार यह खिताब नहीं मिला हैं.

यह भी पढ़ें-

World Test Championship 2023 फाइनल.
Cricket World Cup 1983 Team India Players List In Hindi.
टॉप Cricket Game For Laptop की सूचि

No comments

Powered by Blogger.