IPL में सबसे अधिक खिताब जीतने वाली टीम लिस्ट

आईपीएल अथवा Indian Premier League एक Professional टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता हैं जो पहली बार साल 2008 में खेली गई थी. 2008 से लेकर 2023 तक इसके 16 संस्करण खेले जा चुके हैं. लेकिन अब तक खेले गए ज्यादातर आईपीएल टूर्नामेंट्स में चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस का दबदबा रहा हैं. इन दोनों टीमों का IPL में सबसे अधिक खिताब जीतने वाली टीम लिस्ट में सबसे ऊपर नाम हैं.

क्या आप जानते हैं IPL में सबसे अधिक खिताब किसके पास हैं? या फिर यह कहें की आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा बार खिताब किस टीम ने जीते हैं? अगर नहीं तो निचे दी गई लिस्ट में आपको इसकी पूरी जानकारी मिलेगी.

IPL में सबसे अधिक खिताब जीतने वाली टीम (Most IPL winner teams)

IPL में सबसे अधिक खिताब जीतने वाली टीम की लिस्ट में 7 टीमों के नाम शामिल हैं. इन सात में से 2 टीम्स ने 5-5 बार, एक टीम ने 2 बार और 4 टीम्स ने 1-1 बार आईपीएल का खिताब जीता हैं. IPL इतिहास में CSK और MI सबसे सफल टीमें हैं. चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस 5-5 खिताब के साथ IPL में सबसे अधिक खिताब जीतने वाली टीम हैं.

Most IPL winner teams की लिस्ट इस तरह हैं-

क्र.सं.टीम का नाम (Ipl Winner Team)बार (Times)साल (Year)
1.चेन्नई सुपर किंग्स (CSK)52010, 2011, 2018, 2021, 2023
2.मुंबई इंडियंस(MI)52013, 2015, 2017, 2019, 2020
3.कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR)22012, 2014
4.राजस्थान रॉयल्स (RR)12008
5.डेक्कन चार्जर्स (DC)12009
6.सनराइजर्स हैदराबाद (SRH)12016
7.गुजरात टाइटंस (GT)12022
(Most IPL winner teams List)

Most IPL winner teams List में चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस का नाम सबसे ऊपर हैं, जिन्होंने 5-5 खिताब जीते हैं जबकि कोलकाता नाइट राइडर्स 2 आईपीएल टाइटल्स जीत के साथ इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर हैं. 4 टीमें ऐसी हैं जो एक-एक बार यह खिताब जीतने में कामयाब रही हैं जिनमें राजस्थान रॉयल्स, डेक्कन चार्जर्स, सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात टाइटंस का नाम शामिल हैं.

जैसे-जैसे आईपीएल आगे बढ़ता जाएगा IPL में सबसे अधिक खिताब जीतने वाली टीम की लिस्ट में बदलाव होता रहेगा.

यह भी पढ़ें-

2008 से 2023 तक IPL विजेता टीमों की सूचि.

No comments

Powered by Blogger.